Barabanki News: मुखबिर की सूचना पर शनिवार की सुबह अमेठी पहुंची बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने जिले के सबसे बड़े गांजा तस्कर और उसके ठिकानों पर छापेमारी की. करीब 11 घंटे चली छापेमारी में तस्कर के घर और कार से लाखों रुपए कीमत का अवैध गांजा बरामद हुआ. तस्कर के पास से दो लग्जरी कार समेत हजारों रुपए बरामद हुए. मौके से पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के खिलाफ गौरीगंज थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम को शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज के सम्राट फैक्ट्री के पास एक बलेनो गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध गांजा भरा हुआ है. सूचना मिलते ही हरकत में आई टास्क फोर्स ने उच्च अधिकारियों से आदेश लेकर मुखबिर के साथ अमेठी पहुंची. 

पुलिस ने तस्कर के पास से 100 किलो गांजा बरामद कियामुखबिर द्वारा बताए गए लोकेशन पर खड़ी बलेनो कार को जब टीम ने चेक किया तो उसमें कई पैकेटों में छुपा कर रखी गई अवैध गांजा बरामद हुआ. पूछताछ करने पर आरोपी ने अवैध गांजे के भंडारण को अपने घर में बताया. टीम का नेतृत्व कर रही पुलिस उपाधीक्षक बीनू सिंह के साथ उप निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल कमलेश पांडेय, कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल वेद प्रकाश दुबे, कांस्टेबल आदिल हाशमी, मखदूम आलम, सहबान समेत अन्य टीम को सदस्यों के साथ तस्कर के घर पहुंची तो घर के अंदर बने गौशाला और तहखाना में काफी नीचे छुपा कर रखी गई अवैध गांजे को बरामद किया. टीम ने जब गांजे की तौल कराई तो गांजा 100 किलो 200 ग्राम निकला. तस्कर के पास से 30 हजार 600 रुपए, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुआ है.

एंटी नारकोटिक्स टीम द्वारा पकड़ा गया तस्कर त्रिलोचन गिरी जिले का सबसे बड़ा गांजा तस्कर है. त्रिलोचन पिछले कई सालों से अवैध गांजे की तस्करी का कारोबार कर अकूत संपत्ति इकट्ठा की है. त्रिलोचन का पूरे गोसाई जंगल रामनगर में करोड़ों रुपए कीमत का आलीशान मकान है.

अरबों का मालिक है तस्कर त्रिलोचन गिरीइसके साथ गांव में कई बेशकीमती मकान है और गौरीगंज हाइवे पर भी दो मंजिला आलीशान मकान है. त्रिलोचन का गौरीगंज कस्बे में तीन मकान है, जबकि लखनऊ में भी कई मकान जिसकी कीमत करोड़ो में है. गौरीगंज थाने में तस्कर के खिलाफ धारा 8,20,29 और 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी, दिल्ली की बैठक में बसपा चीफ ने कर दिया बड़ा ऐलान