Amethi News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स थाना बाराबंकी ने जनपद अमेठी में पहुंचकर बड़े गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी को दबोचा है. आरोपी जनपद अमेठी के पुरे गोसाई जंगल रामनगर थाना का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद त्रिलोचन गिरी के घर पर छापामार कर 1 क्विंटल 200 ग्राम गांजा पकड़ा है, जब्त की गांजे की कीमत 50 लाख रुपये के करीब आंकी गई है. आरोपी के कब्जे से एक क्रेटा और एक बलेनो कार बरामद की गयी है.

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स थाना जनपद बाराबंकी की टीम डिप्टी एसपी बीनू सिंह के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर अमेठी जनपद पहुंची. अमेठी जनपद मुख्यालय थाना गौरीगंज का सहयोग लेते हुए सम्राट फैक्ट्री के लिंक रोड के पास से एक बड़े गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी उम्र करीब 47 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कैलाश गिरी निवासी ग्राम पुरे गोसाई जंगल रामनगर थाना अमेठी को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से बलेनो कार मिली. जब उसको चेक किया गया, उसमें पैकेटों में छुपाकर अवैध गांजा रखा हुआ था.

इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने घर में अवैध भंडारण स्थान बताया है. थाना गौरीगंज के सहयोग से एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की टीम घर पहुंची तो घर में बने गौशाला और तहखाना में काफी नीचे से अवैध गांजा बरामद हुआ है. टीम ने 1 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया है. आरोपी के पास से  30,600 नगद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. 

गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी का आपराधिक इतिहासअमेठी जिले में यह लंबे समय से गांजा तस्करी का कार्य कर रहा है. इसके बावजूद इस अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में जनपद अमेठी में सिर्फ दो मुकदमे पंजीकृत है. जनपद अयोध्या में एक मुकदमा पंजीकृत है. जिसमें पहला मुकदमा गौरीगंज थाने में वर्ष 2017 में पंजीकृत किया गया था. दूसरा मुकदमा अयोध्या जनपद के कुमारगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2022 में पंजीकृत हुआ था और तीसरा मुकदमा इसी वर्ष 2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना गौरीगंज में पंजीकृत किया गया था.

त्रिलोचन ने गांजा तस्करी से बनाई अकूत संपत्तिएंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा पकड़ा गया गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी अमेठी जिले का सबसे बड़ा गांजा तस्कर है. लंबे समय से यह इस कार्य में लगा हुआ है. कहीं ना कहीं अमेठी पुलिस की निष्क्रियता और संलिप्तता की वजह से यह बेखौफ होकर गांजा तस्करी का कार्य कर रहा था. इसी तस्करी से यह अभियुक्त अकूत संपत्ति का मालिक बन बैठा है. 

त्रिलोचन के गांव पूरे गोसाई जंगल रामनगर में करोड़ों रुपए कीमत का आलीशान मकान है. इसी के साथ गौरीगंज हाईवे पर भी दो मंजिला आलीशान मकान बना हुआ है. त्रिलोचन का गौरीगंज कस्बे में तीन मकान है जबकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ मैं भी इसके कई मकान है जिसकी कीमत करोड़ों में है.

पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा में पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता के रहने वाले अमित कुमार से सस्ते दाम पर लेता है. इस गांजे को अमेठी में ऊंचे दाम पर बेचकर लाभ कमाता है. आज भी गांजा बेचने के लिए ग्राहक का ही इंतजार कर रहा था, एंटी नार्कोटिक्स टीम ने उसे धर दबोचा है. पूछताछ में आरोपी त्रिलोचन गिरी कई बड़े खुलासे किये हैं.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को दिया अंजामइस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त कर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद बाराबंकी की टीम 17 मई को ही गौरीगंज पहुंची थी. गौरीगंज कोतवाली पुलिस के सहयोग से इस बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारी भी हासिल हुई है. जिस पर आगे कार्यवाही की जाएगी. आरोपी त्रिलोचन गिरी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 162/ 2025 के तहत भारतीय न्याय संघिता की धारा 8/20/29 /60 (3) में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गई है.

(लोकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी के बाद बसपा पर चंद्रशेखर आजाद का तीखा हमला, कहा- अगर सूखा नहीं होता तो...