Prayagraj News: प्रयागराज विकास प्राधिकरण में आलोक पांडेय ने ओएसडी का कार्यभार फिर संभाला है. पहले भी यहां ओएसडी रह चुके है.माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह के खिलाफ हुई तमाम कार्रवाइयों की आलोक पांडेय ने अगुवाई की थी. शहर के सौंदर्यीकरण और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कुछ समय से सहारनपुर और प्रयागराज कमिश्नरी में सम्बद्ध रहकर सेवाएं दे रहे थे.आलोक पांडेय माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई में एक्सपर्ट बनकर उभरे थे.


पीडीए दस्ते का नेतृत्व करते हुए माफियाओं और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी.माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी. प्रदेश सरकार ने लखनऊ और सहारनपुर में माफियाओं के अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी उन्हें भेजा था. कार्यभार ग्रहण करने के बाद सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने को अपनी प्राथमिकता बताया है.


बुलडोजर एक्सपर्ट बनकर उभरे थे आलोक पांडेय
आलोक पांडेय की सड़क चौड़ीकरण और भवनों के अनाधिकृत हिस्सों के ध्वस्तीकरण और शहर में भू माफियाओं पर अभियान चलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. इन्होंने अतीक अहमद समेत सहित कई भूमाफियाओं के अवैध निर्माण व प्लॉटिंग को धराशायी किया था. आलोक पांडेय को बीच में सहारनपुर विकास प्राधिकरण से संबद्ध किया गया था. कई माफियाओं के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा चुके है. इसके बाद उन्हें एक बार फिर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का ओएसडी बनाया गया है.


कौन है आलोक पांडेय
प्रयागराज के फूलपुर के बरसता कला के रहने वाले आलोक कुमार पांडेय ने अपनी शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की थी. उन्होंने सहारनपुर और प्रयागराज कमिश्नर में संबध रहकर अपनी सेवाएं भी दी है. राज्य सरकार के निर्देश पर इन्होंने जब प्रयागराज विकास प्राधिकरण में जब माफियाओं और भू माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की थी.  उन्होंने प्रयागराज में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने को अपनी प्राथमिकता बताया है.


ये भी पढ़ें: तारकोल चोर 19 ड्रम और दो पीकप के साथ गिरफ्तार, जेल से सजा काटकर वापस आया है एक आरोपी