✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जागेश्वर में ये कैसा विकास? बिबड़ी गांव में सड़क के लिए उजाड़ दिए खेत

Advertisement
दानिश खान   |  धीरज गुप्ता   |  29 Dec 2025 03:08 PM (IST)

Uttarakhand News: ग्राम पंचायत धुराटांक के बिबड़ी गांव में सड़क निर्माण के लिए किसानों के खेतों की बली दे दी गई है. ग्रामीणों को अभी तक इसका मुआवजा नहीं मिला है.

प्रतीकात्मक

पहाड़ी क्षेत्रों में विकास के बड़े-बड़े दावों की जमीनी सच्चाई ग्राम पंचायत धुराटांक के बिबड़ी गांव में साफ नजर आ रही है. यहां सड़क निर्माण तो हो गया, लेकिन इसकी कीमत ग्रामीणों को अपने उपजाऊ खेत गंवाकर चुकानी पड़ रही है. गांव पहुंचे संवाद टीम को खेतों में फैला मलबा, सूखी पड़ी सिंचाई नहरें और नाराज ग्रामीण सरकार व संबंधित विभागों से जवाब मांगते दिखाई दिए. ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया कि लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा गैरी गधेरे के ऊपर बनाई जा रही सड़क का मलबा बरसात के दौरान बहकर सीधे गांव के खेतों में पहुंच गया. इससे गांव के 25 से अधिक सीढ़ीनुमा खेत पूरी तरह मलबे से पट गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ये खेत ही गांव की खाद्य सुरक्षा का मुख्य आधार थे.

Continues below advertisement

मलबे की वजह से खड़ी फसल खराब

मोहन चंद्र जोशी, ललित मोहन, शिवदत्त, बसंत बल्लभ और जगदीश चंद्र बताते हैं कि मलबे की वजह से खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई और वर्षों में तैयार हुई उपजाऊ मिट्टी भी बह गई. खेतों के साथ-साथ सिंचाई नहरें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे आगे की खेती पर भी संकट गहरा गया है.

मलबा नहीं हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. न तो नुकसान का आकलन किया गया और न ही मलबा हटाने की कोई कार्रवाई शुरू हुई. इससे ग्रामीणों में भारी रोष है.

Continues below advertisement

उत्तराखंड के सैकड़ों गांवों को चुकानी पड़ी विकास की कीमत

बिबड़ी गांव की यह स्थिति केवल एक गांव की कहानी नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के सैकड़ों पहाड़ी गांवों की सच्चाई को उजागर करती है. जहां सड़क जैसी बुनियादी सुविधा तो पहुंच गई, लेकिन उसके बदले खेत, पानी के स्रोत और लोगों की आजीविका खतरे में पड़ गई.

ग्रामीणों ने की ये मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द मलबा हटाकर खेतों को बचाया जाए, नुकसान का मुआवजा दिया जाए और भविष्य में सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा उपायों को अनिवार्य किया जाए, ताकि विकास के नाम पर गांव उजड़ने से बच सकें.

Published at: 29 Dec 2025 03:08 PM (IST)
Tags: Almora News UTTARAKHAND NEWS
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जागेश्वर में ये कैसा विकास? बिबड़ी गांव में सड़क के लिए उजाड़ दिए खेत
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.