अल्मोड़ा, एबीपी गंगा। अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में चल रहे लाल किला फन फेयर में लगे मौत के कुएं पर हैरत अंगेज करतब दिखाते समय बाइकर एकाएक गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल मकरूब को आनन फानन में बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है।
इस तरह हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक यहां एक मेले में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब 'मौत का कुआं' खेल के दौरान एक बाइकर बिलकुल मौत के मुंह के पास पहुंच गया।
स्टंट दिखाते हुये वह ऊपर की ओर पहुंच गया और वहां लगी ग्रिल के चलते असंतुलित हो गया। इसके बाद वह सीधा नीचे जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।