Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा पर रामनगर कूपी के पास सोमवार (4 नवंबर) को सवारियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू की टीमें भी मौके पर पहुंच गई, इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
इस घटना को लेकर उत्तराखंड डीजीपी अभिनव अरोड़ा ने बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि इस बस में 45 से 50 लोग सवार थे. घटना स्थल जनपद मुख्यालय से 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डीएम अल्मोड़ा और एसएसपी मौके के लिए रवाना हो गए इसके अलावा रामनगर से टीमें घटना स्थल पर पहुंची. मेडिकल टीम को भी अलर्ट किया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारीडीजीपी अभिनव अरोड़ा के मुताबिक, मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. निश्चित रूप से यह घटना गंभीर है. उन्होंने बताया कि पूरी उत्तराखंड पुलिस, हमारे सभी संसाधन इस समय बचाव और राहत की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
दरअसल, सोमवार को एक बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी. जब यह बस पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा के नजदीक पहुंची, इसी दौरान अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस बस में महिलाएं बच्चे समेत लगभग 50 लोग सवार थे. इस घटना में अब तक कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
'घायलों का इलाज सरकार की प्राथमिकता'मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बस दुर्घटना में घायल लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि उनके सरकार की प्राथमिकता घायलों का बेहतर इलाज है, इसके लिए अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं.
सीएम धामी ने कहा, "बहस गहरी खाई में गिरने से कई लोगों की जान चली गई है. हादसे में कई लोग घायल है, उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. सभी अधिकारियों को भी पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं."
सीए धामी ने दिए जांच के आदेशघटना को लेकर सीएम धामी ने आग कह, "पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. अगर अधिकारी लापरवाही करते पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी."
उन्होंने कहा, "इस घटना से जुड़े लोगों को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं. इस घटना की मुख्य सचिव निगरानी कर रही है. सरकार घायलों के साथ मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है."
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 36 मौतों की जांच के आदेश, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, अधिकारी निलंबित