Allahabad University UG Admissions 2022 To Begin Soon: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University), एकेडमिक सेशन 2022-23 के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन (Allahabad University UG Admissions 2022) के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 (CUET UG 2022) पास कर ली और जो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Allahabad University UG Admissions 2022) कराना होगा. ऐसा करने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – allduniv.ac.in


क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, ‘विश्वविद्यालय उन सभी उम्मीदवारों की एनटीए की सीयूईटी यूजी 2022 स्कोर शीट मिलने पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा, जिन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश का विकल्प चुना है. विश्वविद्यालय द्वारा सितंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में यूजी प्रवेश 2022 के लिए पंजीकरण शुरू करने की संभावना है.’


इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन –
इलाहाबाद विश्वविद्यालय आठ स्नातक कार्यक्रमों में सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों को प्रवेश दे रहा है. जिनका विवरण इस प्रकार है. बीए, बीएससी (मैथ्स), बीएससी (बायो), बीएससी (फैमिली एंड कम्यूनिटी साइंस) / होम साइंस, बीकॉम, बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स और बीए एलएलबी.


अपडेट्स के लिए देखते रहें वेबसाइट –
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक आवेदकों को उस कोर्स के लिए अपनी पात्रता देखने की आवश्यकता है. पहले चेक कर लें कि वे जिस कोर्स में एडमिशन चाहते हैं, वे उसके लिए एलिजिबल हैं या नहीं. इसके साथ ही आवेदकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अपडेट और संबंधित जानकारी के लिए नियमित रूप से अपने ईमेल और विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें. यहीं से उन्हें ताजा अपडेट मिलते रहेंगे.


यह भी पढ़ें:


Bihar Bumper Jobs: बिहार सिविल कोर्ट में निकले 7 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें अप्लाई 


DU Admissions 2022: फ्रीज और अपग्रेड ऑप्शन सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI