Allahabad University Increases Fees Of Many Courses: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. यहां 112 साल बाद यानी सौ साल से भी ज्यादा समय के बाद फीस बढ़ाई गई है. हालांकि इसके बावजूद भी छात्रों द्वारा फीस वृद्धि का विरोध हो रहा है. वो इसलिए कि यूनिवर्सिटी ने एक बार में चार गुना फीस बढ़ा दी है. छात्र संगठन काफी समय से इस फीस बढ़ने के फैसले का विरोध कर रहे थे लेकिन इस शोर-शराबे के बीच भी फीस वृद्धि पर अंतिम मोहर लग गई है. ये बढ़ी हुई फीस का नियम आगामी सत्र यानी सेशन 2022-23 से लागू होगा. ये फैसला वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिल द्वारा पहले ही मान्य घोषित कर दिया गया था.

बैठक में हुए और भी कई जरूरी फैसले –

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में और भी बहुत से जरूरी फैसले लिए गए. सबसे पहले तो चार गुना फीस वृद्धि पर मुहर लगी. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में काम करने वाले विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न कर्मचारियों के डेली वेजेस को बढ़ाने की मंजूरी भी दी गई. यही नहीं यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के रास्ते को भी साफ किया गया.

इन छात्रों को मिलेगा हॉस्टल –

वर्किंग काउंसिल ने बैठक में फैसला लिया कि हिंदू हॉस्टल के कमरे साइंस फैकल्टी के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स और जेके इंस्टीट्यूट के बी.टेक स्टूडेंट्स को एलॉट किए जाएंगे. मीटिंग में ये भी तय किया गया कि कुल 184 रूम्स में से 100 कमरे जेके इंस्टीट्यूट के छात्रों को दिए जाएंगे. वहीं 84 कमरे बीएससी स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे.

बकाया बिजली बिल का होगा भुगतान –

ये भी जान लें कि हिंदू हॉस्टल का बिजली का बिल 2.5 करोड़ रुपए बकाया है जो जेके इंस्टीट्यूट द्वारा भरा जाएगा. वाइस चांसलर की मदद से  ये हॉस्टल मदन मोहन मालवीया यूनिवर्सिटी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी से लीज पर लिया गया था. एक रुपए प्रति साल के हिसाब से ये हॉस्टल 29 साल 11 महीने से लीज पर है.

यह भी पढ़ें:

BPSC 67th Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्री परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब इस डेट पर होगा एग्जाम

DMVS: CM अरविंद केजरीवाल का एलान – दिल्ली में शुरू होगा दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI