Prayagraj News: इन दिनों मौसम बदलने के साथ ही राज्य के ज्यादातर जिलों में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप देखा जा रहा है. इस बीच संगम नगरी प्रयागराज में भी डेंगू तेजी से अपने पैर पसारते देखा जा रहा है. जिसे लेकर कई इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं अब प्रयागराज में डेंगू के बढ़ते मामलों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है. दरअसल हाईकोर्ट ने सुओ मोटो लेकर जनहित याचिका कायम करते हुए यूपी सरकार से जवाब तलब किया है.


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज में डेंगू के बढ़ते मामलों को देख सुओ मोटो लेकर जनहित याचिका कायम कर सरकार से डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों की रोकथाम और उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी है. इस मामले में हाईकोर्ट ने यूपी सरकार और प्रयागराज के अफसरों को एक हफ्ते का समय दिया है. जिसके बाद उन्हें अपना जवाब हाईकोर्ट के सामने दाखिल करना होगा. हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले कई वकीलों के डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में आने के बाद कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान ले लिया है.


6 नवंबर को होगी अगली सुनवाई


हाईकोर्ट ने सुओ मोटो लेकर जनहित याचिका कायम कर आज चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस अजय भनोट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की है. फिलहाल अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल भी डेंगू के बढ़ते हुए मामलों पर सुओ मोटो लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे.


नगर निगम करवा रहा फॉगिंग


प्रयागराज में एक ओर जहां कई इलाकों में डेंगू के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ाई है. वहीं नगर निगम की ओर से इसे लेकर रोकथाम की कोशिशें भी की जा रही हैं. ज्यादातर इलाकों में मच्छरों की रोकथाम के लिए सुबह और शाम दोनों समय फॉगिंग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर एंटी लार्वा केमिकल का भी छिड़काव किया जा रहा है, जिससे की मच्छरों की संख्या को बढ़ने से रोका जा सके.


यह भी पढ़ेंः 
Azam Khan News: योगी कैबिनेट के फैसले से आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, लीज पर मिली जमीनें सरकार ने ली वापस