Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. विश्व विद्यालय की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा का शिकायती पत्र इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्रा द्वारा प्रोफेसर लगाए आरोपों का जिक्र है. जिस प्रोफेसर पर छात्रा ने आरोप लगाया है वह प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने प्राचीन इतिहास विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा बीए ईयर में पढ़ाई करती है उसने असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार सागर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा का शिकायती पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

टीचर ने किया इमोशनल ब्लैकमेलछात्रा का आरोप है कि जब वह बीए सेकेंड इयर में थी तभी शिक्षक ने उसके सामने प्रेम प्रस्ताव रखा था. जिसे उसने ठुकरा दिया था, उसके बाद शिक्षक उसे फोन पर परेशान करने लगा था. शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने टीचर का नंबर ब्लॉक कर दिया था जिसके बाद आरोपी शिक्षक दूसरे नंबर से कॉल करता था.

पीड़ित छात्रा का कहना है कि शिक्षक ने खुद को कैंसर का मरीज बात कर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. शिक्षक ने उसे बहाने से एक पार्क में भी बुलाया और सार्वजनिक स्थान पर एक छात्रा और शिक्षक के बैठने को सही न बताते हुए अपने घर ले गया. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि जबरन घर में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने विरोध और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी.

छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच जुटीछात्रा ने कर्नलगंज पुलिस को मामले में तहरीर दे दी है. छात्रा ने एक वीडियो संदेश जारी कर न्याय की गुहार लगाई है. यूनिवर्सिटी की पीआरओ प्रो प्रोफेसर जया कपूर का कहना है कि प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष के माध्यम से छात्रा की शिकायत मिली है. मामले में यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए गठित आंतरिक शिकायत कमेटी यानि आईसीसी इस मामले को देख रही है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : UP Budget 2024: योगी सरकार का 8वां बजट पेश, अखिलेश यादव बोले- 'बजट कुछ काम का...'