मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मंडल के दौरे के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और नुमाइश मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ मंडल के विकास के लिए 1194 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने स्वच्छता, सुरक्षा और स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि अलीगढ़ को उच्च शिक्षा और डिफेंस कॉरिडोर का केंद्र बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का जिक्र करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख किया.
सीएम योगी ने अलीगढ़ में पेयजल पुनर्गठन स्कीम, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अतरौली से अतरौली रेलवे स्टेशन मार्ग के चौड़ीकरण, अतरौली में डिग्री कॉलेज, और स्काई टावर परिसर में 900 किलोमीटर क्षमता का जलाशय का लोकार्पण किया. इसके अलावा, अलीगढ़ को नई पहचान देने वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी संपन्न हुआ.
उन्होंने सीएम युवा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, 70 प्लस आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज चेक, पीएम-सीएम आवास लाभार्थियों को लाभ, विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण, और अन्न प्रासन्न जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया.
कल्याण सिंह को याद किया
सीएम योगी ने जनसभा में स्वर्गीय कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अलीगढ़ के समग्र विकास के लिए नींव रखी. उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ को उच्च शिक्षा का नया केंद्र बनाएगा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को जीवित रखेगा. इस विश्वविद्यालय को आधुनिक शिक्षा और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मील का पत्थर बताया गया.
ब्रह्मोस मिसाइल और ऑपरेशन सिंदूर की ताकत
सीएम योगी ने रक्षा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की बढ़ती भूमिका पर गर्व जताया. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल जैसी ताकतवर मिसाइल दुनिया में किसी के पास नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर में इसकी ताकत ने पाकिस्तान को पसीना-पसीना कर दिया. उन्होंने बताया कि 2018 में शुरू हुआ डिफेंस कॉरिडोर आज मिसाइल उत्पादन का केंद्र बन गया है, जो अलीगढ़ की नई पहचान को मजबूत कर रहा है.
स्वदेशी और आर्थिक स्वावलंबन पर जोर
सीएम ने स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि हमारा पैसा देश में रहेगा, तभी विकास और समृद्धि आएगी. विदेशी उत्पादों का मुनाफा आतंकवाद और अराजकता को बढ़ावा देता है. उन्होंने वन जिला वन प्रोडक्ट योजना की सफलता का हवाला देते हुए अलीगढ़ के ताला उद्योग, हार्डवेयर, और मूर्ति निर्माण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही. साथ ही त्योहारों के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया.
कानून व्यवस्था और रोजगार सृजन
योगी ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के कारण हर विधानसभा क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव आ रहे हैं. उन्होंने 6244 पुलिसकर्मियों की भर्ती में अलीगढ़ से 1344 युवाओं के चयन का उल्लेख किया और आने वाले 30,000 पुलिस भर्ती की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले नौकरियों में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी थी, लेकिन अब हर परिवार को समान अवसर मिल रहा है.
स्वच्छता और राष्ट्रीय कर्तव्य
सीएम ने स्वच्छता अभियान को रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों से जोड़ा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले हर घर, स्कूल, और प्रतिष्ठान में तिरंगा लहराएं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारकों की सफाई करें. यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है. उन्होंने जन सहभागिता से स्वच्छता और सुरक्षा को बढ़ाने का आह्वान किया.