Aligarh Accident News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र में  देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है. जब पनेठी कासगंज रोड स्थित हकीमगढ़ी बंबे के पास दो बाइकों के बीच तेज रफ्तार के साथ हुई. आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई . तो वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस सरकारी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और सड़क पर लहूलुहान हालत में घायल पड़े बाइक सवार तीनों लोगों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टर ने दो लोगों को देखते ही मृत घोषित कर दिया. जबकि एक्सीडेंट में घायल युवक की हालत को नाजुक देखते हुए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए दोनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. तो वहीं एक्सीडेंट में चकनाचूर हुई दोनों मोटरसाइकिल को सड़क से उठाकर थाने भिजवाया गया. एक्सीडेंट में भाई की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हादसे में दो की मौत एक घायलहरदुआगंज क्षेत्र के अलीगढ़ कासगंज रोड पर हुए दर्दनाक एक्सीडेंट में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वही एक युवक खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया. एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत के बाद थाना क्षेत्र के अमीनाबाद गांव निवासी विकास कुमार पुत्र नाथूराम ने बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई गिरिराज पुत्र नाथूराम अपने घर से बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ कासगंज रोड पर जा रहा था. तभी हकीम गढ़ी बंबे के पास सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने उसके भाई की मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. दोनों बाईकों में आमने-सामने हुई टक्करदो बाइकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में दोनों मोटरसाइकिलो के परखच्चे उड़ गए. तो वहीं दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक अपनी-अपनी बाइक से उछलकर सड़क के बीचों बीच जा गिरे और सड़क पर गिरते ही तीनों बाइक सवार युवक खून से लथपथ होते हुए बुरी तरह से जख्मी हो गए. दो बाइकों में आमने सामने की भीषण भिड़ंत को देख सड़क पर गुजर रहे वाहन सवार ओर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए ओर एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों घायलों को पहुंचाया अस्पतालघटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक्सीडेंट में घायल हुए तीनों लोगों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां सरकारी अस्पताल पर तैनात डॉक्टर अनमोल कुमार ने 22 वर्षीय युवक गिरिराज पुत्र नाथूराम और 30 वर्षीय योगेंद्र सिंह पुत्र रेशम पाल को देखते ही मृत घोषित कर दिया तो वही एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हेमंत कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह को एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: Aligarh News: AMU में विदेशी छात्रों के लिए बदले नियम, एडिमशन के लिए विदेश मंत्रालय से लेना होगा अप्रूवल

 

Continues below advertisement