Aligarh Saas Damad Love Story: अलीगढ़ में सपना और राहुल की प्रेम कहानी का अध्याय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब राहुल के पिता ओमवीर सिंह और उनके पूरे परिवार को उठा ले जाने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वहीं दूसरी ओर गांव के प्रधान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आरोपियों की तरफ से ये धमकी फोन कॉल के जरिये दी गई है. गांव के प्रधान व राहुल के पिता ने थाना दादों में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है,
राहुल के पिता ओमवीर सिंह के द्वारा बताया गया 8:30 बजे की लगभग उन्हें एक फोन आता है जिसमें सीधे तौर पर उन्हें गाली गलौज दी जाती है. उसके बाद पूरे परिवार को उठा ले जाने की भी धमकी आरोपियों की तरफ से दी गई.जिसके कुछ देर बाद ऐसा ही फोन गांव के प्रधान के पास आता है, उनको भी जान से मारने की धमकी दी जाती है. दोनों ही लोगों ने थाना दादों में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
राहुल को पिता ने संपत्ति से किया बेदखलदरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना दादा क्षेत्र के मछलियां नगला का है. ओमवीर सिंह के पुत्र राहुल की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल अपनी सास सपना देवी के संग फरार हो गया. जब इस बात की जानकारी राहुल के पिता ओमवीर सिंह को हुई तो उन्होंने राहुल को चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया. जब राहुल अपनी होने वाली सास को पत्नी बनाकर पहुंचा तो घर से बाहर निकाल दिया. राहुल के पिता ओमवीर का कहना उन्हें जान माल का खतरा है पुलिस के द्वारा उनकी सुरक्षा की जाए.
थाना प्रभारी बोले- मामले में होगी कार्रवाईवहीं इस मामले पर एबीपी न्यूज संवाददाता से बातचीत में थाना दादों इंचार्ज ने कहा है कि दो तहरीर जान से मारने के मामले में आई है, उस पर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दादों इंचार्ज सुशील तोमर का कहना है कि सर्विलांस की मदद से जांच शुरू करा दी गई है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल बैंक से 16 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, विदेशी नागरिक सहित चार गिरफ्तार