Aligarh News: देशभर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर रामनवमी पर अलीगढ़ के तहसील इगलास के कस्बे के गोंडा रोड पर स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर की कमेटी के द्वारा एक ऐसा निर्णय लिया है जिससे शिक्षा की अलख जगाने वालों में अब मंदिर कमेटी के सदस्यों की पहचान रखी जा सकती है जहां एक और चुनाव से लेकर हर जगह पर धर्म की राजनीति चल रही है तो वहीं मंदिर कमेटी धर्म के साथ-साथ शिक्षा पर भी जोर देती हुई नजर आरही है जिससे सनातन धर्म के बढ़ावे के साथ-साथ शिक्षा जगत में भी सनातन धर्म के बच्चे अपनी पहचाना बना सके.


इसको लेकर छोटे-छोटे बच्चों को लांगुराओं के रूप में प्रसाद की जगह पर कॉपी और पेंसिल भेंट की गई है जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे पर गजब सी मुस्कान देखने को मिल रही है वहीं दूसरी और मंदिर कमेटी के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी लोग मंदिर कमेटी की जमकर सराहना हो रही हैं.


क्या कहते है श्रद्धालु
श्रद्धालु सुनील गुप्ता ने बताया कि अबकी बार मंदिर कमेटी के द्वारा जो बड़ा निर्णय लिया गया है वह सराहनीय है,जहां एक ओर लांगुराओं के लिए पढ़ाई लिखाई करने के लिए किताब और कॉपी पेंसिल मंदिर कमेटी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा मिले और पढ़ाई के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके इसको लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है वो काबिले तारीफ है.


राम नवमी में सर्व शिक्षा अभियान पर जोर
पथवारी मंडल के मंदिर कमेटी के सदस्य सुमित अग्रवाल से जब बातचीत की गई तो उनका कहना है रामनवमी पर प्रत्येक वर्ष एक नया कार्यक्रम आयोजित किया जाता है मंदिर पर अबकी बार सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के लिए कन्या और लांगुराओं को कॉपी और पेंसिल व किताब बांटी गई है. जिससे शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके जहां एक ओर लगातार सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की झांकियां और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते है.


दर्जनों लांगुराओं को मिले उपहार
मंदिर कमेटी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए शिक्षा में प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री बताकर बच्चों को एक नया संकल्प लेने का आह्वान किया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर हो सके और शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर सकें इसको लेकर लगातार मंदिर कमेटी के द्वारा दर्जनों बच्चों को कॉपी पेंसिल किताब मुफ्त में मंदिर कमेटी के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमें दर्जनों बच्चों के द्वारा लांगुराओं के रूप में इस उपहार को भेंट लिया है.


ये भी पढ़ें: गोरखपुर में तैनात SDM को UPSC में मिली 877 वीं रैंक, बोले- 'रैंक सुधारने के लिए तैयारी जारी'