उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत अरावली पर्वत से छेड़छाड़ को लेकर सख्त चेतावनी दी है. टिकैत ने कहा, “जिस तरह से हनुमानगढ़ की तर्ज पर सरकार को जवाब दिया गया था, उसी किं तर्ज पर जल्द जवाब देंगे, किसान आजाद थे आज़ाद ही रहेंगे.” राकेश टिकैत किसान महापंचाय में पहुंचे थे. इसके अलावा उन्होंने कहा. “किसानों के साथ धोखा हो रहा है, उसकी आय जीरो हो गयी है, आने वाले चुनाव 2027 में किसान मुंहतोड़ जबाब देगा.”

Continues below advertisement

राकेश टिकैत अरावली पर्वत के मामले में बेहद सख्त नजर आए, बोले- “अरावली से अगर छेड़छाड़ की गई, तो अकल ठिकाने लगा दी जाएगी उनके द्वारा कहा गया अरावली को बेचने की साजिश की जा रही है.” उन्होंने आरोप लगाया कि अरावली को बेचने की साजिश है. प्रदूषण की आड़ में जीव-जंतुओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. किसान किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे.

अरावली पर्वत देश की धरोहर

राकेश टिकैत ने कहा, “अरावली पर्वतों को काटने की साजिश की जा रही है. ये सब जमीन बेचने का षड्यंत्र है. अरावली हमारे देश की धरोहर है. इसे बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.” उन्होंने कहा, “किसान पूरी तरह से जबाब देने के लिए तैयार है. एक बार फिर हनुमानगढ़ ककी तरह सभी को खदेड़ने का काम किया जाएगा. सभी मिलकर जल्द योजना बनाएंगे.”

Continues below advertisement

किसानों की आय हो चुकी जीरो

राकेश टिकैत ने किसानों की आय दोगुनी के सवाल पर कहा, “किसानों के साथ धोखा किया गया, किसान इसका जबाब आगामी चुनाव 2027 में देंगे.” उन्होंने कहा कि किसानों की आय शून्य होती जा रही, खेती में कोई मुनाफा नहीं हो रहा.आने वाले समय में किसन इन सभी अभी चीजों का जबाब देंगे. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में किसानों को खाद और बीज की किल्लत का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि सरकार किसानों के मुद्दे पर उदासीन बनी हुई है.