✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Aligarh News: राजधानी एक्सप्रेस में ITBP के जवान की मौत, सैन्य समान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

खालिक अंसारी, अलीगढ़   |  21 Sep 2024 12:15 PM (IST)

UP News: असम से उत्तराखंड ड्यूटी जा रहे आईटीबीपी के जवान की राजधानी एक्सप्रेस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

आईटीबीपी जवान के बॉडी को ले जाते परिजन

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में असम से अपनी पत्नी और कुछ दिन के दुधमुंहे मासूम बच्चे को छोड़कर उत्तराखंड ड्यूटी करने जा रहे. आईटीबीपी के जवान की राजधानी एक्सप्रेस में सफर करते हुए अलीगढ़ मे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ट्रेन में सफर करने की जवान की मौत होने की सूचना मिलती जीआरपी और आरपीएफ सहित कोतवाली सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक जवान के पास से मिले आई कार्ड से उसकी पहचान करते हुए उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दी. मृतक जवान की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. तो वही जवान की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. जहां उनके जवान बेटे की लाश सफेद कफन में लिपटी हुई थी. पुलिस ने मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उसकी डेड बॉडी मौके पर पहुंचे आईटीबीपी के जवानों सहित परिजनों को सौंप दी. तो वहीं ट्रेन में जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उसकी मौत के कारण का पता लगाते हुए मामले की जांच में जुटी है. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतमिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अलीगढ़ जंक्शन पर असम से ट्रेन में सफर कर उत्तराखंड जा रहे आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आईटीबीपी के जवान की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के चाचा भुवन नरजरी ने बताया कि आइटीबीपी में तैनात उसका भतीजा हबीलादर नरजरी पत्नी के गर्भवती होने के चलते 2 महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था. छुट्टी खत्म होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर अलीगढ़ के रास्ते उत्तराखंड ड्यूटी करने जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे युवक की जेब से मिले आई कार्ड के आधार पर उसकी पहचान आईटीबीपी के जवान के रूप में की गई. युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसकी संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना परिजनों को दी. परिजनों को जवान की मौत की सूचना देने के बाद पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. सैन्य समान के साथ हुआ अंतिम संस्कारपुलिस ने मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया.शव मिल जाने के बाद आईटीबीपी के जवान बटालियन के लिए रवाना हो गए. यहां उसके शव को तिरंगे में लपेटकर उसके घर ले जाते हुए सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार कराया जाएगा. फिलहाल जवान पति की मौत की सूचना के बाद कुछ दिन पहले ही बच्चे को जन्म देने उसकी पत्नी और उसके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. तो वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक जवान की मौत के कारणों का पता लगाते हुए मामले में कार्रवाई कर जांच में छुट्टी है.

ये भी पढ़ें: Pratapgarh News: नौकरी ज्वाइन करने निकला दरोगा गिरफ्तार, महिला के साथ छेड़छाड़ पर FIR

Published at: 21 Sep 2024 12:15 PM (IST)
Tags: aligarh police Aligarh news UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Aligarh News: राजधानी एक्सप्रेस में ITBP के जवान की मौत, सैन्य समान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.