UP News: अलीगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी अलीगढ़ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चलती ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के कीमती सामान व सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. जीआरपी ने इस गिरोह के पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस को दस लाख रुपये के सोने-चांदी के ज़ेवरात बरामद हुए हैं.
मामला अलीगढ़ रेलवे स्टेशन का है. सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे इस गिरोह के सदस्य एक पेड़ नीचे बैठे थे. जीआरपी को इनकी हरकतें संदिग्ध लगीं. इसके बाद पुलिस ने इन सभी को घेर लिया. पुलिस की टीम ने जब इनसे पूछताछ की तो ये बचने के लिए इधर-उधर की बातें करने लगे. तब तक जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की चेकिंग शुरू की. संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तारजीआरपी पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में पंकज, गौरी, नवाब, भगवती प्रसाद और यादराम शामिल हैं. इनके पास से दो सोने की अंगूठियां, दो सोने की चूड़ियां, लॉकेट, झुमके और कई चांदी के गहने बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इनकी अनुमानित कीमत दस लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी रेलवे स्टेशन पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे और मौका देखते हुए उनके कीमती सामान को गायब कर देते थे.
पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ये जानने की भी कोशिश की जा रही है कि इनके गिरोह में क्या कोई और भी शामिल रहा है या नहीं. पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.