Aligarh News: अलीगढ़ में लगातार अवैध हथियारों को लेकर पुलिस के द्वारा तरह-तरह के अभियान चलाने और अवैध हथियारों का निर्माण करने वाले तश्करों के खिलाफ भी पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम किया. लेकिन फिर भी अवैध हथियारों का निर्माण करने वाले तश्कर चंद लोहे में बड़ा मुनाफा मिलने के कारण इस तरह के कामों को हर रोज अंजाम देते नजर आते है.

ऐसे लोग पुलिस की रडार पर है. यही कारण है कि बरेली से अलीगढ़ पहुचीं एसटीएफ टीम ने अलीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस फैक्ट्री से हथियार बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं.

पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कारतूस बरामददरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ का है. जहां बरेली जिले की एसटीएफ यूनिट और थाना टप्पल पुलिस की संयुक्त टीमों के द्वारा थाना टप्पल क्षेत्र के जड़तोली गांव में अवैध रूप से संचालित अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से बड़ी तादाद में हथियारों का जखीरा बरामद कर हथियार बनाने वाले चार अभियुक्तों को हथियार बनाते वक्त मौके से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने हथियार बनाने वाले चारों अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी संख्या में बने हुए तमंचे और अधबने तमंचे सहित अवैध शस्त्र फैक्ट्री से हथियार बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने चारों अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज  किया है. इसके साथ ही चारों अभियुक्तों का मेडिकल कराते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

पुलिस ने क्या बोला? पूरे मामले पर जानकरी देते हुए पुलिस द्वारा बयान भी जारी किया गया है, जिसमे खैर क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि बरेली जिले की एसटीएफ यूनिट और थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा बुधवार को एक सराहनीय कार्य किया. दोनों ही संयुक्त टीमों द्वारा अपने संयुक्त ऑपरेशन में थाना टप्पल क्षेत्र के जड़तोली गांव अंतर्गत एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. 

उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री से हथियार बनाने वाले चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. जिनके कब्जे से 10 बने हुए तमंचे और तीन अधबने तमंचे समेत बड़ी संख्या में हथियार बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- UP में रद्द नहीं होगी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती की प्रक्रिया, HC ने खारिज किया एकल पीठ का फैसला