अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गोपी गांव के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कार और केंटर गाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना के बाद देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसे में वाहन सवार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

Continues below advertisement

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस समेत पुलिस के उच्च अधिकारियों और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारीयों ने दोनों वाहनों में लगी आग को बुझाया. इसके बाद शवों को गाड़ियों से बाहर निकाल गया. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है, साथ ही मामले की तफ्तीश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला थानाकाराबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गोपी गांव स्थित फ़लाई ओवर के ऊपर का है. कार और केंटर गाड़ी के बीच आमने-सामने की  भीषण भिड़ंत में देखते ही देखते आग लग गईं. इस हादसे में वाहन सवार 4 लोग आग में जिंदा जल गए.

Continues below advertisement

राहगीर ने जान पर खेल कर बचाई एक व्यक्ति की जान

प्रत्यक्षदर्शी सत्यवान सिंह ने कहा, "वह रोजाना की तरह अपने घर से नेशनल हाईवे पर वार्निंग मॉक के चलते रनिंग करने के लिए गया था. तभी उसने देखा की कार और केंटर गाड़ी के बीच एक्सीडेंट हो गया. दोनों वाहनों में आग लग गई. जिसके बाद कार मे सवार एक महिला व एक बच्चें समेत तीन लोग और केंटर गाड़ी के अंदर एक व्यक्ति की दोनों गाड़ियों के अंदर जलकर मौके पर ही मौत हो गई.

सत्यवान सिंह ने आगे कहा कि, उसने खुद की जान की परवाह किये बगैर कार की खिड़की के बाहर लटक रहे एक व्यक्ति को बाहर निकलते हुए उसकी जान बचाई. वहीं कार में सवार महिला व एक बच्चे समेत तीन लोगों और केंटर गाड़ी सवार को नहीं बचाया जा सका.

हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मयंक पाठक ने कहा, थाना अकराबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे गोपी पुल से पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि दो गाड़ियों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद छोटी गाड़ी कार में आग गई और उसके बाद दोनों ही गाड़िया आग में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि आग में झुलसे एक व्यक्ति को वाहन से निकाल कर घायल अवस्था में उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए ट्रॉमा सेंटर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस गाड़ी के चेचिस नंबर और टोल के माध्यम से मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.