Aligarh News: अलीगढ़ में गर्मी विकराल रूप ले रही है, तापमान बढ़ने से जनता काफी परेशान है. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं लेकिन गर्मी से बचने का सबसे बड़ा उपाय पानी है और सबसे ज्यादा पानी की ही जरूरत पड़ती है लेकिन जनता पानी की समस्या से बहुत परेशान है. पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद को बंधक बनाकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

अलीगढ़ नगर निगम स्मार्ट सिटी के दावे तो कर रहा है लेकिन जमीन स्तर पर कुछ और ही है. लोग अपने ही वार्ड के पार्षदों को खरी खोटी सुनाने से नहीं चूकते पार्षदों के घर का भी घेराव किया जाता है. वार्ड नंबर 51 में जनता के द्वारा पार्षद के हाथ पैर बांधकर रोड पर बिठाकर विरोध प्रदर्शन किया. जनता ने कहा कि हमने इन्हें वोट दिया है हमारे लोग पानी के लिए बूंद बूंद को तरस रहे हैं लेकिन पानी की समस्या दूर नहीं हो रही है. जब अधिकारी के पास जाते हैं तो वह आश्वासन देकर वापस लौटा देते हैं. पार्षद को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से बात कर जल्द से जल्द पानी की समस्या को निपटने का वादा किया. तब जाकर जनता ने पार्षद को छोड़ा.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने क्या कहा?प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि पिछले 7 महीने से हमारे वार्ड में पानी नहीं आ रहा है हमने पार्षद से लेकर नगर निगम तक इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हमारे बच्चे पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं. हमें पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है.इससे परेशान होकर हमने पार्षद को बंधक बना रखा है जब तक पानी नहीं मिलेगा पार्षद को नहीं छोड़ा जाएगा. वार्ड नंबर 51 के पार्षद उम्मीद आलम उर्फ राजा भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मुझे पता चला कि मेरी जनता के द्वारा पानी के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है. मैं तुरंत ही जनता के बीच पहुंच गया जनता ने आक्रोशित होकर मेरे हाथ पैर बांध दिए. मैंने जनता से काफी गुजारिश की मैं अधिकारियों से बात करता हूं जनता ने आक्रोशित होकर कहा कि हमने तुम्हारे द्वारा नगर निगम पहुंचाकर काफी शिकायत कर दी लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब जब तक आपको नहीं छोड़ा जाएगा तब तक पानी की समस्या नहीं खत्म होती.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने चार वाहन चोर किए गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी