Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने का ऐलान करने के बाद पुलिस ने आज अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को नजर बंद कर दिया है. पुलिस ने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह को हाउस अरेस्ट करते हुए उनको घर से बाहर जाने की अनुमति पुलिस ने नहीं दी है. गौरतलब है कि ज्ञानेंद्र सिंह ने बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कूच करते हुए 10 मार्च के दिन होली खेलने का ऐलान किया था.

दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने को लेकर अलग-अलग लोगों की तरफ से बयान दिए जा रहे थे. इसी बीच अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा था कि अगर हिंदू छात्रों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने की इजाजत नहीं दी गई तो वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कूच करेंगे. जब इस बात की जानकारी अलीगढ़ पुलिस को हुई तो पुलिस ने शहर में स्थित प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह के आवास पर उनको हाउस अरेस्ट करते हुए नजर बंद कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी है.

पुलिस ने करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष को किया हाउस अरेस्टप्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्र अखिल कौशल ने कैंपस के अंदर होली खेलने की अनुमति मांगी थी जिसे एएमयू प्रशासन नहीं दिया था. जब उनके द्वारा पूरे मामले में कैंपस के अंदर होली खेलने की बात कही तो 10 मार्च को उन्हें घर के अंदर ही नजर बंद कर दिया गया है.

हालांकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रों को होली खेलने की परमिशन दे दी गई है लेकिन लिखित परमिशन नहीं दी गई है. जिसको लेकर करणी सेना आगे अगला कदम उठाएगी. फिलहाल करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर पुलिस और पीएसी की टुकड़ी तैनात की गई है, उन्हें घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या: संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के पिता का बयान आया सामने, बताया- बेटे से क्या हुई बात?