AMU Fight: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मौलाना आजाद लाइब्रेरी बुक स्टॉल के पास बुधवार (6 नवंबर) को दोपहर में दो युवकों के बीच लड़ाई हुई. इस दौरान अचानक गोली चलने से वहां से गुजर रही एमबीबीएस की छात्रा के पैर में गोली लगने का मामला सामने आया है. जिसके चलते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई.



AMU केंपस में दो छात्रों के बीच हो रही लड़ाई के दौरान गोली चलने से एमबीबीएस की छात्रों को गोली लगने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.  इलाके के थानाध्यक्ष सहित पुलिस के उच्च अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. गोली लगने से घायल छात्रा अनिका को तत्काल उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. तो वही सुसंगत धाराओं में थाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
जानकारी के अनुसार कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बुधवार को दो छात्रों के बीच लड़ाई हो रही थी. इस लड़ाई के दौरान गोली लगने से घायल हुई महिला को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार की दोपहर एएमयू के दो छात्रों के बीच हो रही लड़ाई के दौरान वहां से गुजर रही एक महिला के पैर के पंजे में चोट लग गई थी.

कारण और कारक का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है
सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां घायल महिला के द्वारा दो छात्रों के बीच हो रही लड़ाई के दौरान गोली चलने के चलते पैर में गोली लगने की जानकारी पुलिस को दी. पैर में गोली लगने की जानकारी मिलते ही गोली लगने से घायल महिला को पुलिस के द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कोतवाली सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. वहीं घटना के कारण और कारक का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है. जल्दी ही अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए मामले से अवगत कराया जाएगा. वही AMU प्रॉक्टर का कहना है कि दोनों ही युवक AMU के छात्र नहीं है.


ये भी पढ़ें: Exclusive: बीजेपी सांसद रवि किशन बोले- 'जनता को PM मोदी पर भरोसा, राहुल गांधी साल में छह महीने छुट्टी पर रहते हैं'