UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के एबीके यूनियन स्कूल के गेट पर हुई फायरिंग में 11वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद कैफ की मौत हो गई. इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रॉक्टोरियल टीम ने शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है परिजनों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.
दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एबीके यूनियन स्कूल (बॉयज) के गेट के बाहर फायरिंग की घटना में 11वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद कैफ की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र को पहले फोन करके स्कूल गेट पर बुलाया गया, फिर पास आते ही उस पर गोली चला दी गई. गोली लगने के बाद छात्र वहीं गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. वहां मौजूद छात्रों और शिक्षकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. प्रोक्टोरियल टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मृत छात्र मोहम्मद कैफ के पिता मोहम्मद नईम ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. कैफ एएमयू में 11वीं कक्षा (कॉमर्स) का छात्र था और मोहम्मद नईम ने कहा, "मेरा बेटा पढ़ाई में अच्छा था, उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. हमें नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया, हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए."
इस घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी. क्षेत्राधिकारी तृतीय, अभय पाण्डेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्रों के दो गुटों में झगड़े की बात सामने आई है. उन्होंने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि एएमयू कैंपस में छात्रों के दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसी विवाद में एक छात्र को गोली मारी गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल छात्र को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. हमने प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी."
यूनिवर्सिटी प्रशासन की प्रतिक्रिया
यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, यह घटना बहुत ही दुखद है. एबीके यूनियन स्कूल के गेट पर हुई फायरिंग में हमारे छात्र मोहम्मद कैफ की जान चली गई. छात्र के पिता यूनिवर्सिटी में ही कर्मचारी हैं. प्रशासन इस घटना की गहन जांच कर रहा है, हम दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं."
पानी निकासी की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश