Aligarh News: कहते हैं देश में बेटियां हर रोज तरक्की कर रही है, इस बात का जीता जागता उदाहरण शिक्षा का क्षेत्र है. अन्य क्षेत्रों के साथ अब बेटियों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्रों को पीछे छोड़ने के बाद अपनी जगह पक्की कर ली है. यानी कि अब शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों के द्वारा लगातार परचम लहराते  हुए नाम रोशन किया जा रहा है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राओं ने भी ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है. इन छात्राओं के द्वारा छात्रों को पीछे छोड़ने के बाद सफलता शत-प्रतिशत अपने नाम कर ली है. इसके बाद एक बार फिर बेटियों ने अपने मां-बाप का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है. जिसको लेकर अब बेटियों को मुबारकबाद की शुभकामनाएं भी मिलने लगी है.

छात्राओं ने मैरिट सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त कियादरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (पार्ट-II) कक्षा 10, 2025 के बोर्ड परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. इस साल परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया और मेरिट सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया. एएमयू गर्ल्स स्कूल की छात्रा नौशीन फातिमा ने 99.20% अंक (500 में से 496) प्राप्त कर सभी छात्रों को पीछे छोड़ते हुए बालक और बालिका दोनों श्रेणियों की मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल किया. यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और शिक्षा के प्रति समर्पण का परिणाम है. नौशीन के बाद, अतुफा जावेद (एएमयू गर्ल्स स्कूल) ने 98.80% (494/500) और काव्या शर्मा (एएमयू एबीके हाई स्कूल, गर्ल्स) ने 98.60% (493/500) अंक प्राप्त कर टॉप 3 में जगह बनाई.

इसके अलावा, अन्य सफल छात्राओं में-

  • शगुन भारद्वाज (एएमयू गर्ल्स स्कूल) – 98.60% (493/500)
  • समृद्धि सक्सेना (एएमयू गर्ल्स स्कूल) – 98.40% (492/500)
  • अविका रंजन (एएमयू गर्ल्स स्कूल) – 98.20% (491/500)
  • बालकों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धालड़कियों के अलावा लड़कों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. एस.टी.एस. स्कूल के छात्र फौजान अहमद खान ने 98.20% (491/500) अंक प्राप्त कर बेहतरीन स्थान हासिल किया.
  • इसके अतिरिक्त, 98% (490/500) अंक प्राप्त करने वाले छात्र:
  • निदा फरहीन (एएमयू एबीके हाई स्कूल, गर्ल्स)
  • पलक राजपूत (एएमयू एबीके हाई स्कूल, गर्ल्स)
  • प्रिया शर्मा (एएमयू एबीके हाई स्कूल, गर्ल्स)
  • राधिका अग्रवाल (एएमयू एबीके हाई स्कूल, गर्ल्स)
  • रानिया बुशरा (एएमयू गर्ल्स स्कूल)
  • सौम्या राघव (एएमयू गर्ल्स स्कूल)
  • अन्य छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन
  • 97.60% (488/500) अंक प्राप्त करने वाले:
  • उमरा हयात (एएमयू एबीके हाई स्कूल, गर्ल्स)
  • हाफिज मोहम्मद साद (एएमयू एबीके हाई स्कूल, बॉयज)
  • मेहर फैयाज़ (एएमयू गर्ल्स स्कूल)
  • फर्मान इलाही (एस.टी.एस. स्कूल)
  • 97.20% (486/500) अंक प्राप्त करने वाले:
  • राबिया शोएबी (एएमयू गर्ल्स स्कूल)
  • फज़ले रहमानी (एस.टी.एस. स्कूल)
  • 97% (485/500) अंक प्राप्त करने वाले:
  • माही तोमर (एएमयू गर्ल्स स्कूल)
  • मोहम्मद हारिस खान (एएमयू एबीके हाई स्कूल, बॉयज)
  • आबिद अहमद (एस.टी.एस. स्कूल)
  • मोहम्मद सुफयान अंसारी (एस.टी.एस. स्कूल)

इस वर्ष कुल 1467 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें 736 छात्राएं और 731 छात्र शामिल थे. कुल मिलाकर, उत्तीर्ण प्रतिशत 93.11% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है. एएमयू में इस बार की परीक्षा में छात्र और छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. 

कुलपति से लेकर परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को दी बधाईकुलपति प्रो. नाईमा खातून ने छात्रों को उनकी अभूतपूर्व सफलता पर बधाई दी. उन्होंने कहा, "यह परिणाम आपके कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण का प्रमाण है. यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो आपके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा. हम आपसे इसी तरह की सफलता की उम्मीद रखते हैं." 

कुलपति ने विशेष रूप से अभिभावकों और शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग ने छात्रों की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीब उल्लाह ज़ुबैरी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार का परिणाम बेहद संतोषजनक रहा है. उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों की मेहनत को सराहा. 

यह भी पढ़ें- ईद से पहले DGP ने दिए निर्देश, कहा- 'ड्रोन कैमरे तैनात किए जाएं, नई परंपरा की अनुमति नहीं'