Aligarh News: अलीगढ़ में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पदाधिकारी ने अलीगढ़ एसपी ग्रामीण से मुलाकात की है. ओवैसी की पार्टी के पदाधिकारी कहा कि मामूली विवाद पर मुसलमान का घर तोड़ दिया जाता है, बुलडोजर की कार्रवाई की जाती है. अलीगढ़ में मीट व्यापारियों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग पदाधिकारियों ने की. पार्टी नेताओं का कहा है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रदेश प्रवक्ता आदिल अल्वी के द्वारा बताया गया जिस तरह से अलीगढ़ में जो घटना हुई है वह निराश जनक है, हम इस घटना की निंदा करते हैं. साथ ही इस तरह की घटना भविष्य में ना हो, इसको लेकर कठोर कार्रवाई की मांग अलीगढ़ पुलिस प्रशासन से की है. साथ कहा कि जिस तरह से प्रदेश में घटनाएं हो रही है, इससे देश में अलग माहौल बन रहा है.
ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांगपश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ0 मेहताब चौहान और अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो घटना अलीगढ़ में हुई है उस पर लगाम लगाने के लिए देश भर में जो संगठन चल रहे हैं संगठनों के द्वारा टोपी और नाम पूछ कर लोगों को मारा-पीटा जा रहा है ऐसे लोगों पर लगाम लगाना अति आवश्यक है. साथ ही मांग की गई कि जो अन्य वेशभूषा में मुस्लिम भाइयों का कत्ल कर रहे हैं ऐसे संगठनों पर लगाम लगाना अति आवश्यक है.
अलीगढ़ एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि जो मामला बीते दिन मीट व्यापरियों के साथ हुआ, उस पर लगातार अलीगढ़ पुलिस के द्वारा निष्पक्ष जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की कार्रवाई अलीगढ़ पुलिस कर रही है.
ये भी पढे़ं: अलीगढ़: गोकशी के शक में चार लोगों की पिटाई, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने पीड़ितों से की मुलाकात