Aligarh News: अलीगढ़ में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इफ्राहिम हुसैन ने कहा कि सरकार ने जो सावन के महीने में दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की बात कही है इसका मैं समर्थन करता हूं. यह एक अच्छा कदम है. किसी को अपनी पहचान छुपा कर व्यापार नहीं करना चाहिए .और यदि स्वामी यशवीर जैसे कोई भी जाकर वहां चेक करता है तो यह ठीक नहीं है. यह समाज में बंटवारा करने वाली बात है.

मौलाना इफ़्राहिम हुसैन ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, सावन के महीने में कावड़ यात्रा के दौरान में जो दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की बात कही गई है इसका मैं समर्थन करता हूं. यह एक अच्छा कदम भी है क्योंकि इसमें फिर यह नहीं है कि कोई घटना होती है तो वह बच नहीं पाएगा. इस दृष्टि से काम अच्छा है.

यशवीर महाराज अभियान पर दी प्रतिक्रियास्वामी यशवीर द्वारा समर्थकों के साथ चेक करने के सवाल पर कहा कि खास तौर से इस तरह से जो कोई कार्रवाई कर रहे हैं पहुंचकर तो यह ठीक नहीं है. यह समाज में एक बंटवारा करने वाली बात है. यह कहीं ना कहीं सियासी तौर पर यह लोग इस तरह की कार्रवाई करके समाज में भेदभाव और नफरत बंटवारे की तरफ ले जाना चाहते हैं जो कि गलत है.

पहचान के साथ व्यापार करने किसी को नहीं होगी आपत्तिमौलाना ने कहा कि एक तरफ जहां नाम बदल करके वो नाम की पहचान हो रही है वहां तक ठीक है लेकिन नाम बदलकर कोई उसमें गलत काम कर रहा है या आस्था को चोट पहुंचा रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जरूरत है. हम तो मांग करते हैं उत्तर प्रदेश सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना जरूरी है.

मौलाना ने कहा कि व्यापार करने की सभी को आजादी है और अपनी पहचान छुपानी नहीं चाहिए. अपनी पहचान के साथ व्यापार करें तो कोई भी किसी को भी आपत्ति नहीं होगी. अगर ऐसे में कोई आपत्ति कर रहे हैं तो उन लोगों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जरूरत है.