Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) जिले के अतरौली (Atrauli) थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 साल की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. बारहवीं कक्षा पास और कॉलेज में प्रवेश पाने की इच्छुक युवती ने धमकी दी है कि अगर उसके खिलाफ किए गए अपराध के लिए दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगी. 


एक टीवी चैनल पर बुधवार को युवती ने आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को उसके गांव के दो लोगों ने गांव के पास एक सुनसान जगह पर उसके साथ मारपीट की और उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मजबूर किया. युवती ने बताया कि इसके बाद वह बेहोश हो गयी और उससे रेप किया गया.


आरोपों को कम करते हुए की गई थी FIR दर्ज


युवती ने बताया कि कुछ बुजुर्गों की मध्यस्थता और दोषियों की धमकियों के बाद परिवार ने उस समय इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन करीब 10 से 15 दिन बाद घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और मामला सार्वजनिक हो गया. उन्होंने बताया कि पांच मई को अतरौली थाने में परिवार ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. परिवार ने आरोप लगाया कि छह मई को एक एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें आरोपों को कम करते हुए दो नामजद अपराधियों पर धारा 354 (छेड़छाड़) और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक


आत्महत्या की धमकी दी


परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि बुधवार तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी. बुधवार को जब एक स्थानीय टीवी चैनल ने युवती की खबर चलाई और जिसमें उसने कहा कि अगर दोषियों को उचित सजा नहीं दी गई तो वह ‘आत्महत्या’ कर लेगी. इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली शिव प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के परिवार की ओर से छह मई को लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अदालत में उसका बयान दर्ज किया जाएगा और उसके बयान के आधार पर अंतिम आरोप तय किये जाएंगे.


उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पुलिस ने इस मामले में कोई लापरवाही बरती है. युवती ने टीवी चैनल को बताया था कि पांच मई को दी गई मूल शिकायत में गैंगरेप के आरोप का जिक्र है. उसके परिवार के अनुसार, पुलिस के कहने पर छह मई को पुलिस चौकी में दी गयी एक अन्य शिकायत के आधार पर प्राथमिकी में आरोपों को हल्का कर दिया गया . पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल ने पत्रकारों से कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पूरा न्याय किया जाएगा.


Champawat By Poll : सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करेंगे योगी, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी करेंगे रैलियां