Aligarh News Today: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस विभाग के एक कॉन्सटेबल को विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से परेशान है. पीड़ित कॉन्सटेबल ने उसके साथ हुए फर्जीवाडे़ के खिलाफ लगातार विद्युत विभाग और अन्य अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहा है.
यह मामला अलीगढ़ के तहसील खैर क्षेत्र के पला चांद गांव का है. यहां के रहने वाले नरेश, उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर कार्यरत हैं. पिछले छह महीनों से विद्युत विभाग की लापरवाही और प्रताड़ना से परेशान हैं. नरेश ने इंसाफ के लिए उच्चाधिकारियों के शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
रिश्तेदारों पर धांधली के आरोपकॉन्सटेबल नरेश के अनुसार, उनके परिवार के साथ यह परेशानी तब शुरू हुई जब उनके कुछ रिश्तेदारों ने फर्जी तरीके से उनके भाई और माता के नाम से शपथ पत्र बनवाकर बिजली कनेक्शन अपने नाम करवा लिया. यह काम सहमति पत्र के बिना किया गया, जो नियमों के अनुसार गलत है.
इसके बाद पीड़ित कॉन्सटेबल नरेश ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों से की, लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके बजाय पीड़ित और उसके परिवार को जांच के नाम पर महीनों तक इधर-उधर खूब दौड़ाया.
जिलाधिकारी से गुहारविद्युत विभाग के अधिकारियों के रवैये से तंग आकर नरेश ने आखिरकार अलीगढ़ के जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंच गए. जिलाधिकारी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. पीड़ित कॉन्सटेबल नरेश का कहना है कि वह एक पुलिसकर्मी होते हुए भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
जांच के लिए कमेटी गठितजब इस मामले में खैर के मुख्य अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) संजीव कुमार से बातचीत की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह मामला काफी पुराना है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि, यह आश्वासन भी नरेश और उनके परिवार के लिए राहत लेकर नहीं आया है. उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा और उनके परिवार को राहत नहीं मिलेगी.
फर्जीवाड़ा बना मुसीबतनरेश का परिवार इस मामले की वजह मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है. बिजली कनेक्शन का फर्जी तरीके से स्थानांतरण उनके परिवार के लिए बड़ी समस्या बन गया है. नरेश का कहना है कि अगर समय पर न्याय नहीं मिला, तो उन्हें और उनके परिवार को काफी कठिनाइयों की सामना करना पड़ सकता है.
नरेश ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या को जल्द से जल्द निदान किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिसकर्मियों को इस तरह से न्याय नहीं मिलता है, तो आम जनता के लिए यह एक गलत संदेश होगा.
ये भी पढ़ें: 'स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट गांव पर भी हो विचार', मनरेगा बजट पर सपा सांसद ने सरकार को घेरा