Aligarh Firing: अलीगढ़ में व्यापारी पर फायरिंग चलाने का मामला सामने आया है, जहां एक बदमाश ने व्यापारी पर गोली चलाई, जो उसके कान के पास से होकर गुजर गई और लोहे के शटर को पार कर गई. बदमाशों का जब निशाना चूक गया तो एक कारीगर के सिर में बट मारकर फरार हो गए. इस दौरान मौके पर मौजूद व्यापारियों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. 



ये घटना अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई रोड की बताई जा रही है. इस फायरिंग में एक युवक भी घायल हो गया, जिसका नाम शानू है, घायल शानू ने बताया कि हम दुकान बंद करने के बाद घर जा रहे थे, तभी चार लड़के मोटरसाइकिल पर आए और किसी का नाम लेकर डायरेक्ट फायरिंग कर दी, लेकिन उसका निशाना चूक गया और गोली सीधी शटर को पार कर गई.


इसके बाद ये बदमाश फिर से गाड़ी की तरफ भागते हुए कहता है कि लोड वाला दे यह मरा नहीं है, इसका काम तमाम करता हूं. मैंने कहा भैया क्या कर रहा है और मैं इसके ऊपर लपक पड़ा, मैंने कहा भाई कैसे मार रहा है, किसे मार रहा है, तो बदमाश ने मेरे ऊपर भी बंदूक की बट से हमला कर दिया. 


कान के पास से निकल गई गोली


पीड़ित कारीगर ने कहा कि बदमाशों से छीना झपटी के दौरान मेरे 8000 रुपये भी नीचे गिर गए. मेरे भाई साहब ने मुझे अभी तनखा दी थी, मेरा मोबाइल टूट गया है. मैंने एक बदमाश को पकड़ लिया और छोड़ा नहीं जबकि इसके तीन साथी फरार हो गए. घायल ने कहा कि बदमाशों की गोली मेरे मालिक के कान को छूकर निकली है और शटर में लगी है. इस हमले में वो बाल-बाल बचे हैं. उसने कहा कि वो दोबारा अपने साथी से कट्टा लेने गया है, ये बदमाश फिर से हमला कर सकते हैं. 

इस मामले पर एएसपी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि कल शाम आईटीआई चौकी क्षेत्र थाना बन्नादेवी में एक व्यक्ति द्वारा आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की गई. इस फायरिंग के कारण कोई घायल नहीं हुआ. सूचना मिलने पर मौके से उस व्यक्ति को थाना बन्नादेवी द्वारा मय तमंचा गिरफ्तार कर लिया गया तथा मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. उस व्यक्ति के दो अन्य साथियों की तलाश हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है. मौके पर शांति है. 


ये भी पढ़े- UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने पहली बार बड़ी संख्या में मुस्लिमों को दिया टिकट, मोदी-योगी गढ़ में उतारे इतने मुस्लिम कैंडिडेट