Aligarh News: अलीगढ़ में कुछ दिनों पहले दामाद के साथ फरार होने वाली सास की खबर सुनकर हर कोई हैरान था. ऐसे में अब सास दामाद की लव स्टोरी में एक नया मोड़ सामने आया है. जहां दामाद राहुल के पिता ओमवीर को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद से ही ओमवीर डरे हुए हैं.

दरअसल मामला अलीगढ़ के थाना दादों इलाके के मछलियां नगला का है, जहां 18 अप्रैल शुक्रवार के दिन ओमवीर के पास अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन पर ओमवीर को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति ने ये भी कहा कि तुमने जो किया, वो सही नहीं किया. इसलिए तुम्हारे परिवार समेत तुम्हें उठा लेंगे. ओमवीर के साथ गांव के ही ग्राम प्रधान को भी फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद पीड़ित ओमवीर ने इसकी शिकायत थाना दादों में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. 

सास दामाद की लव स्टोरी बनी चर्चा का विषयउत्तर प्रदेश में सास दामाद की लव स्टोरी का मामला काफी चर्चा में बना हुआ है. जहां एक मां अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई थी. 10 दिन बाद जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया तो बेहद ही हैरान कर देने वाली बातें निकलकर सामने आई थी. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था. ऐसे में जब राहुल अपनी नई दुल्हन यानी सास के साथ अपने गांव पहुंचा था, तो गांववालों ने दोनों का स्वागत झाड़ू से किया.

राहुल के पिता ओमवीर ने बेटे से रिश्ते खत्म होने की बात करते हुए दोनों को कभी भी गांव में न आने की बात कही थी. अब इसके कुछ दिनों बाद ही पिता ओमवीर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हालांकि पुलिस कॉल करने वाले अज्ञात शख्स की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- पोप फ्रांसिस के निधन पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, अगले तीन दिन तक...