Aligarh News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को अब जमीनी पटेल पर उतारने के लिए अंतिम तारीख का निर्णय हो चुका है इस तारीख के बाद जिलाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा निर्माण दाई संस्था को फटकार भी लगाई जा सकती है. उसकी वजह है इससे पहले भी विश्वविद्यालय का निर्माण करने वाली संस्था के द्वारा कई बार समय की छूट ली जा चुकी है. डीएम अलीगढ़ विशाख जी के द्वारा अंतिम निर्णय लेते हुए 15 जून आखिरी तारीख रख दी गई है. जिसमें 15 जून तक हर हालत में दाई संस्था पूरा कर प्रशासन को सौंप दे.



कार्यदायी संस्था के द्वारा डीएम के आदेश को स्वीकार किया है. देश के पीएम मोदी और सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत अलीगढ़ में दूसरा विवि राजा महेंद्र प्रताप विवि के नाम से बनाया जा रहा है. जिसमें अलीगढ़ मंडल के दर्जनों कॉलेज संबंध रहेंगे. जिससे तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं. फिलहाल डीएम अलीगढ़ के द्वारा आज एक है. मीटिंग करते हुए कार्यदयी संस्था को अल्टीमेटम दिया गया है. साथ ही राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के वीसी के साथ भी मीटिंग करते हुए प्रशासनिक भवन को 15 जून के बाद नये बने हुए विश्वविद्यालय में ले जाने की बात कही है.

डीएम ने अधिकारियों की बुलाई बैठक
अलीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय को लेकर एक अहम  बैठक आयोजित की गई है. जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन, निर्माण कार्यदायी संस्था सहित राज्य विश्वविद्यालय से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे. जिसमे कार्यदायी संस्था ने आगामी 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने विश्वविद्यालय प्रशासन को बिल्डिंग सौंपने की निश्चित तिथि बताई है. डीएम ने कहा है कि 15 जून से विवि में पढ़ाई शुरु हो जाएगी. 

15 जून का कार्य पूरा करने का मिला आदेश
 विश्वविद्यालय का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्माण करने वाली संस्था प्रशासन से समय ले चुकी है. वहीं पीएम मोदी और सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट का सपना निर्धारित समय पर साकार नहीं हो पा रहा है. जिसको लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख जी के द्वारा एक विशेष मीटिंग की गई. इस मीटिंग में निर्माण दाई संस्था को अल्टीमेटम दिया गया है. 15 जून तक हर हालत में कार्य को पूरा करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. जिसको लेकर निर्माण कार्यदायी संस्था के द्वारा जल्द कार्य  पूरा करने  का आश्वासन दिया है.

क्या बोले विश्वविद्यालय के वीसी
 विशाख जी की अध्यक्षता में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को पूर्ण करने को लेकर निर्माणदायी संस्था व राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है जल्द ही अलीगढ़ को राजा महेंद्र प्रताप विश्वविधालय की सौगात मिलने वाली है.


ये भी पढ़ें: AMU के छात्रों ने इंडो इस्लामिक सिलेबस हटाने का किया विरोध, बोले- 'जल्द होगा बड़ा प्रदर्शन'