Aligarh News: अलीगढ़ में रविवार शाम को राम बारात निकालने के दौरान मार्ग को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए और जमकर बवाल देखने को मिला. आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने राम बारात पर हमला किया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले का शांत कर लिया. इस मामले में पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें दोनों ही पक्षों के लोगों को शामिल किया गया है. 


खबर के मुताबिक अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र में राम बारात निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था, लेकिन राम बारात में मौजूद सीओ, एसडीएम और पुलिस बल ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में किया और राम बारात को गंतव्य के लिए रवाना किया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद राम बारात के मार्ग को लेकर हुआ था. जिस मार्ग की परमिशन राम बारात निकलने वाले आयोजकों को मिली हुई थी उसकी बजाय वह दूसरे रास्ते से जा रहे थे, जिसका विरोध हुआ. 


पुलिस ने दोनों पक्षों का शांत किया
हंगामा बढ़ते ही तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया और राम बारात को अपने रास्ते पर भेज दिया. हालांकि इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव भी किया, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. एसएसपी, डीएम समेत तमाम अदिखारी वहां पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया. 


दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस मामले में अलीगढ़ पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें दोनों ही पक्षों के लोगों को शामिल किया गया है. पुलिस की एफआईआर में साफ-साफ लिखा है कि निर्धारित रुट की बजाय राम बारात दूसरे रुट पर जा रही थी, जिसका दूसरे पक्ष द्वारा विरोध किया गया. इस दौरान दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच हंगामा हुआ.


एसएसपी ने दी ये जानकारी
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना चंडौस क्षेत्र में एक शोभायात्रा निकल रही थी जिसमें इसके मार्ग को लेकर के दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. पुलिस ने स्थिति को संभाला. इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा अपने चोटिल होने की बात कही गई है, वह आंशिक चोटिल था जिसको उपचार दिया गया. वो अब ठीक है. मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. इलाके में शांति है. इसमें दोनों ही पक्षों के जो बयान है उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 


Nithari Kand में बड़ा फैसला- सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर तमाम मामलों में बरी, फांसी की सजा रद्द