अलीगढ़ में सड़क पर मिला खून से लथपथ शव...कटा हुआ था हाथ, जांच में जुटी पुलिस
Aligarh News: अलीगढ़ के इगलास में मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो उन्होंने सड़क के किनारे खून से लथपथ एक युवक की लाश देखी. युवक का हाथ कटा हुआ था, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
Aligarh Crime News: यूपी के अलीगढ़ से बेहद खौफनाक खबर आई हैं जहां थाना इगलास क्षेत्र के किला बेसवा गांव के पास एक युवक का कटा हुआ हाथ मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के इलाके की छानबीन की तो पास की झाड़ियों में युवक का शव मिला है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटों के लिए शिनाख्त हेतु मॉर्चरी भिजवा दिया है.
मामला थाना इगलास क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास का है. जहां मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क के किनारे खून से लथपथ लाश सड़क किनारे पड़ी देखी और उसका हाथ कटा हुआ था. शव को देखकर लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पुलिस फ़ॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. युवक का धड़ कहीं और उसका हाथ कहीं और पड़ा हुआ था.
टुकड़ों में मिला युवक का शव
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से युवक के शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य इकट्ठा किए गए. मृतक कौन हैं यहाँ तक कैसे आया इसका पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है. मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही हैं. इसके साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ में जुट गई है ताकि कोई सुराग मिल सके.
इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी इगलास राजीव द्विवेदी ने कहा कि 15 अक्टूबर को थाना इगलास क्षेत्र के गांव बेसवा से मथुरा जाने वाली रोड पर सड़क किनारे एक अज्ञात युवक की लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर तत्काल पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए हत्या को लेकर छानबीन की गई. साथ ही फील्ड यूनिट टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया.
उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों से मृतक युवक के शव की शिनाख्त कराने की भी कोशिश की गई. लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई हेतु शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी रवाना कर दिया गया है. वहीं पुलिस के द्वारा आसपास के जनपदों के थानों में मृतक युवक का फोटो भेज कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.
दो बार स्थगित होने के बाद नए विवाद में घिरी यूपी PCS की प्रारंभिक परीक्षा, जानें क्या है मामला