Aligarh Clash: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के अब्दुल करीम चौराहे पर मंगलवार को बाजार में होली (Holi) खेलने के दौरान एक ही समुदाय के दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. मौके पर भारी तादाद में पुलिस मौजूद थी लेकिन उसके बावजूद भी दोनों पक्ष में मारपीट होती रही. आखिरकार पुलिसकर्मियों को बीचबचाव करने आना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ.

अब्दुल करीम चौराहे पर हर वर्ष इसी प्रकार होली खेली जाती है. जहां बाजार के लोग होली का जश्न मनाते हैं. आज भी यह जश्न मनाया जा रहा था जिसमें युवक होली खेलते हुए और एक-दूसरे को रंग लगा रहे थे. युवक होली खेलते वक्त डांस कर रहे थे. उसी दौरान दो लड़कों के बीच झगड़ा होने लगा और फिर उनके बीच की जुबानी लड़ाई मारपीट में बदल गई. लड़कों को लड़ता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराया.

एसपी ने कहा, मौके पर अब है शांति कायमइस संबंध में अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सब्जी मंडी चौराहे पर होली खेली जा रही थी जिसमें होली खेलते हुए एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच में लड़ाई झगड़ा हुआ. बाद में आपस में इनकी बातचीत से लड़ाई-झगड़ा खत्म हो गया. फिलहाल मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. शांतिपूर्वक हर जगह होली का त्योहार खेला जा रहा है. किसी भी प्रकार की बात मौके पर नहीं है. जैसे इस प्रकार का झगड़ा हुआ पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई. बीच बचाव हुआ. मारपीट की घटना नहीं हुई थी और आपस में लड़ाई-झगड़ा हुआ. उसके बाद दोनों पक्षों को बैठाकर बात की गई है. आगे मौके पर शांति है. दोनों पक्षों से बात की जा रही है

ये भी पढ़ें -

Holi 2023: यूपी में बिना इजाजत मारी पिचकारी तो होगी कार्रवाई, होली पर कोई प्रताड़ित करे तो डायल करें ये नंबर