✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Chhath Puja 2024: अलीगढ़ में छठ पूजा को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह, टीकाराम मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़

खालिक अंसारी, अलीगढ़   |  08 Nov 2024 10:21 AM (IST)

UP News: छठ पूजा का पर्व इस साल अलीगढ़ में विशेष धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. पहले यह पर्व मुख्य रूप से बिहार में ही मनाया जाता था, लेकिन अब पूरे देश में मनाया जाने लगा है.

अलीगढ़ में छठ पूजा को लेकर विशेष आयोजन

Chhath Puja 2024: छठ पूजा का पर्व इस साल अलीगढ़ में विशेष धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. पहले यह पर्व मुख्य रूप से बिहार में ही मनाया जाता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ समेत पूरे देश में इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाने लगा है. इस अवसर पर अलीगढ़ के टीकाराम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली जो पूरे जोश और श्रद्धा के साथ छठ मैया की पूजा कर रहे थे. छठ पूजा जो विशेष रूप से सूर्य देव और छठी मैया की आराधना के लिए प्रसिद्ध है. उसका मुख्य उद्देश्य परिवार,के बच्चों और पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना है. महिलाएं इस पूजा के लिए कठिन व्रत रखती हैं और 36 घंटे तक निर्जल रहकर छठी मैया की उपासना करती हैं.यह पर्व शुद्धता, समर्पण और तपस्या का प्रतीक है और श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूती से दर्शाता है. भक्तों में गजब का उत्साह अलीगढ़ में इस बार छठ पूजा को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. भक्तगण सुबह से ही गंगा घाट और अन्य जलाशयों पर एकत्र हो रहे हैं. यहां परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार छठी मैया को प्रसाद अर्पित करने के लिए भक्त नदियों और तालाबों के किनारे इकट्ठे हो रहे हैं. महिलाएं पारंपरिक साड़ी पहनकर छठी मैया को दूध, फल, और ठेकुआ जैसे प्रसाद अर्पित कर रही हैं और संतान की लंबी उम्र व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रही हैं. छठ पूजा को लेकर विशेष आयोजनअलीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में छठ पूजा को लेकर विशेष आयोजन किए गए हैं,जहां भक्तगण पूरी आस्था के साथ सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं. इसके अलावा, घाटों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध भी किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस अवसर पर हर ओर भक्ति और श्रद्धा का माहौल है जो श्रद्धालुओं की आस्था को और अधिक बढ़ावा दे रहा है.इस पर्व के दौरान लोगों में विशेष तरह का उत्साह देखा जा रहा है.बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग छठ पूजा में हिस्सा ले रहे हैं. पहले यह पर्व केवल बिहार तक सीमितइस अवसर पर एकजुट होकर पूजा करने से सभी के मन में एकता और सहयोग की भावना भी देखने को मिल रही है.अलीगढ़ में मनाया जा रहा छठ पर्व यह दिखाता है कि कैसे भारत की सांस्कृतिक विविधता पूरे देश में फैली हुई है. पहले यह पर्व केवल बिहार तक सीमित था, लेकिन अब देश के विभिन्न हिस्सों में भी इस पर्व को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. अलीगढ़ में मनाया जा रहा छठ पूजा का यह दृश्य लोगों की गहरी आस्था, परंपरा और भगवान पर अटूट विश्वास को उजागर करता है. क्या बोले श्रद्धालुपूरे मामले को लेकर छठ पूजा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं में बलराम मंडल से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया और बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. 10 वर्षों से अलीगढ़ में रह रहे हैं, जिस तरह से अलीगढ़ में उनके द्वारा यह पर्व मनाया जा रहा है. इसको लेकर उनमें गजब का उत्साह है. यहां नदियों की कमी है, बिहार में जब हम लोगों के द्वारा पर्व मनाया जाता है तो नदियों के पास जाकर यह पर्व मनाया जाता है. लेकिन यहां नदी न होने की वजह से हमारे द्वारा जो व्यवस्थाएं हैं उनके हिसाब से त्यौहार मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जयंत चौधरी ने मीरापुर में तैयार किए 9 महायोद्धा, RLD के चक्रव्यूह से कैसे निकलेंगे अखिलेश यादव?

Published at: 08 Nov 2024 10:21 AM (IST)
Tags: Aligarh UP News Chhath Puja 2024
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Chhath Puja 2024: अलीगढ़ में छठ पूजा को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह, टीकाराम मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.