Aligarh Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) के थाना टप्पल क्षेत्र में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. 15 दिन पहले छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) कर खुदुकशी की धमकी दी थी. पुलिस पर आरोप है कि उसने आरोपी युवक पर कार्रवाई नहीं की थी. दबंग युवक से युवती बीते दो साल से परेशान थी. दो जगह युवती का रिश्ता भी कैंसल करा दिया था. पुलिस ने युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, टप्पल क्षेत्र के एक गांव की युवती ने कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उसने कहा कि उसको गांव का ही एक लड़का परेशान करता है. पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. अगर आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तो वह और उसका परिवार आत्मदाह कर लेगा. उस युवती के पिता को आरोपी ने सामने से टक्कर मार दी और उसके बाद गाली गलौज भी की थी. इससे युवती काफी क्षुब्ध हो गई और उसने गुरुवार को खुदकुशी कर ली. मृतक युवती के पिता ने बताया, 'पिछले दो साल से गांव का ही रहने वाला युवक मेरी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था.'

महिला के ससुराल पहुंच गया था आरोपीपिता ने बताया, 'कई बार मेरे और गांव वालों के द्वारा लड़के को समझाने का प्रयास किया बावजूद वह नहीं माना, मैंने मजबूरी में अपनी बेटी की शादी तय कर दी, शादी में भी उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया जिसके चलते बरात को बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा था, दो दिन बाद हमने हिम्मत जुटाकर रिश्तेदारी में शादी कर दी, इस दौरान वहां भी बेटी के ससुराल पहुंच गया और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया, वहां भी पुलिस ने उसके खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की थी, बाद में फिर ससुराल से मेरी बेटी का अपहरण करके वह ले आया और एक हफ्ते अपने पास रखा, बुलंदशहर पुलिस ने बरामद करने के बाद लड़की को मेरे हवाले कर दिया, एक साल से मेरी बेटी मेरे साथ रह रही थी.'

पीड़ित के पिता ने बताई आपबीतीपीड़ित पिता ने बताया, 'कल मैं घर के बाहर खड़ा था, इसी दौरान आरोपी युवक ने मोटरसाइकिल से मुझे टक्कर मार दी, और जमकर गाली गलौज दीं, घटना के बाद मेरी बेटी ने पुलिस को भी सूचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, इसी बात से परेशान होकर मेरी बेटी ने घर के अंदर जाकर फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी है. 15 दिन पहले मेरी बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला था, जिसमें सुसाइड करने की बात कही थी, उस दौरान एफआईआर भी की गई थी, पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी.' मामले पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कुछ दिन पहले युवती का वीडियो सामने आया था जिसमें उसने पूर्व परिचित लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. केस दर्ज कर दिया गया था. जांच के दौरान लड़की ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि उस लड़के ने कभी उसको परेशान नहीं किया. इसके बाद 8 मार्च को लड़की ने अपने घर पर फांसी लगाई है. परिवार ने युवक पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें -

UP News: नेहा सिंह राठौर पर सीएम योगी के मीडिया सलाहकार का पलटवार, उन्हीं के अंदाज में दिया करारा जवाब