Aligarh Crime News: अलीगढ़ (Aligarh) के राजमऊ गांव बदमाश किसान की हत्या (Farmer Murder) कर पांच पशुओं को खोल कर ले गए. किसान अपने घेरे पर सो रहा था. सुबह जब उसका भाई घर पर पहुंचा तब घटना के बारे में पता चला. घटना की जानकारी मिलने मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है. मृतक किसान का नाम राकेश था.


दरअसल, राजमऊ के रहने वाला राकेश गांव में ही किसानी का काम करता था. वह रात को घेरे पर सोने के लिए चला जाता था जहां पर उसके पशु भी बंधे हुए थे. सुबह जब उसका भाई भोला पहुंचा तो उसने वहां राकेश को मृत अवस्था में पाया. उसके हाथ बंधे हुए थे. उसने गांव वालों को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. मृतक के भाई भोला और अरविंद ने बताया, 'पशु खोल कर ले गए हैं और मेरे भाई राकेश को मार गए हैं.  उनकी उम्र 48 साल थी. वह पांच पशुओं को खोल ले गए हैं. मैं सुबह 5:15 बजे जब आया, तब मुझे घटना का पता चला. घर से रात को सोने के लिए आए थे. मेरे भी पशु थे और भैया के भी.'


पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की
अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थाना गवाना के अंतर्गत राजमऊ गांव में सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर मौजूद घर पर राकेश का शव मिला है. इसकी सूचना पर फील्ड यूनिट और पुलिस पहुंची. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. साथ ही साथ पूछताछ करने पर पता चला है कि मृतक जहां पर रात को सो रहा था वहां से पशु भी गायब है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.


ये भी पढ़ें -


UP News: जेल में बिना पर्ची अपने गुर्गों से मिलता था अशरफ, अब अधिकारियों पर लटकी जांच की 'तलवार'