एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। जल्द ही बॉलूवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रूप में नजर आएंगे। पृथ्वीराज चौहान की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई और फिर दूसरे शेड्यूल की शूटिंग राजस्थान में होगी। यह फिल्म तराइन युद्ध के बैकड्रॉप पर सेट होगी। तराइन युद्ध इतिहास का काफी निर्णायक युद्ध माना जाता है।
संजय दत निभा सकते हैं मोहम्मद गौरी का रोल
पृथ्वीराज चौहान को लेकर अक्षय कुमार के नाम पर सहमति बन गई है। वहीं, माना जा रहा है कि मुख्य विलेन मोहम्मद गौरी का रोल संजय दत निभा सकते हैं। सूत्रों की मानें, तो अक्षय कुमार के अलावा बाकी किरदारों को कौन निभाएगा ये फाइनल होना बाकी है।
कई फिल्मों में काम कर रहे हैं अक्षय
बता दें कि अक्षय कुमार के पास अपकमिंग फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है। अक्षय कुमार इन दिनों कई शानदार फिल्मों पर काम कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही उनकी फिल्म केसरी रिलीज हुई थी और 15 अगस्त को उनकी फिल्म मिशन मंगल रिलीज होने जा रही है। अक्षय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पर बनने वाली फिल्म में भी उनका रोल निभाते नजर आएंगे।
इतिहास पर बनी फिल्में पसंद करते हैं दर्शक
गौरतलब है कि दर्शक इतिहास पर बनी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं। हालांकि ये भी सच है कि इस तरह की फिल्मों को काफी विरोध का सामना भी करना पड़ता है। इसका उदाहरण संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज के समय देखने को मिला।