नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराना बॉलीवुड में कोई नई बात नहीं है। वहीं इस हस्ते एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन बड़ी फिल्मे एक साथ रिलीज हो रही हैं, जिसमें अक्षय कुमार की 'Housefull 4', मौनी रॉय और राजकुमार राव की 'Made In China'साथ ही तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर फिल्म 'Saand Ki Aankh' जैसी फिल्में हैं। इन दिनों तीनों ही फिल्मों के सितारें अपनी-अपनी फिल्मों का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। तापसी और भूमि की फिल्म सांड की आंख का क्लैश अक्षय और राजकुमार की फिल्मों के साथ होने जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood BreakUps: क्यूँ Ranbir Kapoor और Katrina Kaif ने किया 6 साल तक प्यार लेकिन फिर भी कम रहा एतबारभूमि पेडनेकर ने बताया कि "अक्षय कुमार की फिल्म 'Housefull 4' हमारे लिए कभी भी कम्पटीशन नहीं थी और ना ही हम इतने बेवकूफ हैं जो इतनी बड़ी फ्रैंचाइजी से टकराएंगे। अगर हाउसफुल टाइटैनिक है और हम उसके सामने छोटी सी नॉव हैं, लेकिन फिर भी तैर कर ही दोनों किनारे पहुंचेंगे."
वहीं बात करें तापसी और भूमि की फिल्म के बारे में तो इस फिल्म को तुषार हीरा नंदानी ने डायरेक्ट किया है, आपको बता दे कि, बतौर डायरेक्टर ये तुषार की पहली फिल्म है और अनुराग कश्यप फिल्म के प्रड्यूसर हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद साफ पता चलता है कि, इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने कड़ी मेहनत की है।
तीनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।अब देखना होगा कि दर्शक किसी फिल्म को कितना प्यार देती है।
यह भी पढ़ेंः
Abram को पानी पीता देख Juhi Chawala को क्यों आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर खींच रही हैं Shahrukh के कान