UP News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर देश में सियासी बयानबाजी का भी दौर लगातार जारी है. इसी बीच वाराणसी पहुंची भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने राम मंदिर और भगवान राम पर टिप्पणी करने वालों को लेकर बड़ा बयान दे डाला. भोजपुरी अभिनेत्री ने इससे पहले काशी पहुंचे सद्गुरु रितेश्वर महाराज का भी आशीर्वाद लिया. एबीपी लाइव के सवालों पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि - सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में लोग अब इंसानों के बाद भगवान पर भी टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, उन्हें पता है कि आज के समय में सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी कहने पर सुर्खियों में आ जाएंगे, इसलिए ऐसा किया जा रहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोग मानसिक रूप से बीमार है और उन्हें इलाज की जरूरत है.

पागलपन का दौरा बढ़ चुका है - अक्षरा सिंह 

एबीपी लाइव के सवालों पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा की - एक लंबे वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. यह संपूर्ण देश के लिए हर्ष का विषय है. वहीं दूसरी तरफ मंदिर और भगवान राम पर टिप्पणी करने वाले लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्हें पता है कि आज के समय में सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी कहने पर सुर्खियों में आ जाएंगे. लेकिन हकीकत यह है कि पागलपन का दौरा बढ़ गया है. इंसानों के बाद अब भगवान पर भी ऐसी टिप्पणी करने को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता.

"टिप्पणी करने वालों को इलाज की जरूरत है"

इन दिनों सियासी बयानबाजी को लेकर अक्षरा सिंह ने  कहा कि - ऐसी बातें करने वाले लोगों को इलाज की जरूरत है. इंसान के बाद अब भगवान पर भी टिप्पणी की जा रही है, यह बहुत गलत है. इसके अलावा अक्षरा सिंह ने प्रभु राम के लिए एक गीत भी गुनगुनाते हुए गाया जिसमें उन्होंने कहा कि - ना बांटो राम कों मेरे, प्रभु श्री राम सबके हैं. भोजपुरी अभिनेत्री ने इससे पहले काशी पहुंचे सद्गुरु रितेश्वर महाराज का भी आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में है भगवान राम के नाम का अनोखा बैंक, जानें- क्या इसकी खासियतें