वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गंगा सफाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जनता को जबाब दें कि स्मार्ट सिटी कब तक बनेगी. जिन्होंने मां गंगा की कसम खा कर कहा था साफ होंगी, वो मां आज भी गंदी क्यों है. अखिलेश ने कहा कि, "आज सरकार अपने एसेट बेच रही है. उसी रास्ते पर यूपी सरकार भी चल रही है. सरकार अगर सारी चीजों को प्राइवेट हाथों में दे देगी तो संविधान का क्या होगा? संविधान के अधिकारों नौकरियों, आरक्षण का क्या होगा. जानबूझ कर नौकरी, रोजगार, मध्यम वर्ग पर सरकार बात नहीं कर रही है. गंगा क्यों अभी तक साफ नहीं हो सकी है."


अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब किसान क्या खाए, क्या बचाए. हर जगह कटौती हो रही है. ओवैसी की यूपी में एंट्री और पूर्वांचल में सक्रियता के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता समाजवादियों का इंतजार कर रही हैं. युवा इंतजार कर रहे हैं कि लैपटॉप कब बंटेगे? वाराणसी एयरपोर्ट के बाद वो जौनपुर पहुंचे. जहां,अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उनसे मिलने और स्वागत के लिए जिले की सीमा से ही सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता जुटे हुए थे. बाबतपुर से मछलीशहर जाते समय जलालपुर चौराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं को मायूसी मिली.


सपा मुखिया ने लाल टोपी को लेकर मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर उन्हें लाल टोपी से डर क्यों लगता है? तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पूर्वांचल पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है बचपन में मुख्यमंत्री ने लाल मिर्च खा ली होगी. अखिलेश ने कहा कि पता नहीं क्यों मुख्यमंत्री लाल रंग से चिढ़े हुए हैं. अखिलेश ने कहा कि, "खून का रंग लाल होता है. हमारा इमोशन भी लाल रंग से जुड़ा हुआ है. जब हम खुश होते हैं तो नाक-कान लाल हो जाता है. हम गुस्से में होते हैं तब भी आंखें और चेहरा लाल हो जाता है. हो सकता है मुख्यमंत्री ने बचपन में लाल मिर्च खा ली हो."


अखिलेश यादव ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है


लाल टोपी पर छिड़ी जंग के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है. उन्होंने लाल टोपी वाली अपनी तस्वीर लगा ली है. उनके ऐसा करते ही समाजवादी पार्टी के बाकी नेता और समर्थकों में भी होड़ मच गई है. सब अपनी पुरानी तस्वीर बदल कर लाल टोपी वाली फोटो लगाने लगे हैं. वैसे समाजवादी पार्टी के समर्थकों में लाल टोपी लगाने की परंपरा रही है.


समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव तीन दिनों तक पूर्वांचल में पूरी तरह से जनसंपर्क करेंगे. इस दौरान वह वाराणसी के अलावा जौनपुर और मिर्जापुर आदि जिलों का भी दौरा करेंगे. साल 2022 में विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में चुनावी अभियान को धार देने के तहत वह वाराणसी से होकर जौनपुर में लोगों से संग संवाद भी करेंगे.


यह भी पढ़ें-


CM योगी का सपा पर तंज- अखिलेश यादव ने सबकुछ कर दिया था, तो जनता ने क्यों हराया?