Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राजस्थान सरकार के एक फैसले से काफी खुश हैं. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया. 

कन्नौज सांसद ने लिखा- सपा के शासनकाल में उप्र में शुरु हुए ‘महिला सुरक्षा’ के लिए समर्पित ‘1090’ मॉडल को अब राजस्थान सरकार अपना रही है. आशा है इससे राजस्थान में नारी की सुरक्षा की एक प्रभावकारी और सार्थक व्यवस्था तैयार होगी.

उन्होंने कहा कि PDA के आंदोलन में आधी आबादी के रूप में स्त्री हमेशा महत्वपूर्ण रही है, इसीलिए समाजवादी सरकार में हर बालिका, युवती और नारी में सुरक्षा के भाव और उनमें आत्मविश्वास का संचार करने के लिए ऐसे सुरक्षात्मक क़दम उठाए गये थे. सकारात्मक काम, सकारात्मक राजनीति के लिए प्रेरणा बनते हैं, समाज को समर्पित सपा के कामों की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है. सपा का काम, राजस्थान के नाम!

क्या है मामला?बीते दिनों राजस्थान पुलिस की एक टीम लखनऊ आई थी और उसमें वुमेन पावर लाइन 1090 के दफ्तर का दौरा किया था. यहां यूपी पुलिस के अधिकारियों ने टीम का सहयोग किया और उन्हें 1090 के काम और तौर-तरीकों से परिचित कराया.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार राजस्थान पुलिस के डिप्टी कमिश्नर, एडिशनल सुप्रीटेंडेंट महेश शर्मा और धर्मेंद्र कुमार ने दौरा किया. यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टीम ने वुमने पावर लाइन के काम को करीब से देखा. टीम ने 1090 द्वारा की जाने वाली काउंसलिंग और साइबर सेल के बारे में जानकारी ली. टीम ने 1090 और यूपी डायल 112 के बीच समन्वय का भी अध्ययन किया. 

गाजियाबाद में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, गौशाला के अंदर रखा मांस, योगेश और शिवम गिरफ्तार