UP News: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) का कार्यभार संभाला. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी आर.के. विश्वकर्मा के बुधवार को सेवानिवृत्त होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार वर्ष 1988 बैच के, आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को सौंपा है. इसपर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है. 


सपा प्रमुख ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले तीन कार्यवाहक डीजीपी जो लगातार यूपी को मिले हैं, अब मुझे ये लगता है कि कहीं यूपी के मुख्यमंत्री भी कहीं कार्यवाहक तो नहीं हैं. यूपी के डीजीपी कार्यवाहक नहीं हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक हैं क्योंकि नीति आयोग के आंकड़े आप देखोगे तो किसी क्षेत्र में काम ही नहीं हो रहा है. आप मैनपुरी के रहने वाले हैं क्या मिला मैनपुरी को."


UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी, यूपी में अब ये ठेकेदार नहीं लगा पाएंगे बोली


नए संसद भवन पर क्या कहा?
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "जिस दिन नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ उसी दिन पुलिस जाकर पहलवानों को गिरफ्तार कर रही है. ये संदेश दे रहे हैं बीजेपी के लोग हम ना संविधान को मानते हैं और ना कानून को मानते हैं. जो लोग आवाज उठाएंगे उनकी आवाज बंद कर देंगे. इस देश में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को पूरा करने वाले तथा डॉ राम मनोहर लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलने वाले लोग हैं. इस देश के लोगों को पता है आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई. इसके लिए लोगों ने कुर्बानियां दी हैं. जनता 2024 में भाजपा का सफाया करने जा रही है."


उन्होंने कहा, "बीजेपी चाहती है हर व्यक्ति न्याय के लिए सड़क पर आ जाए इसीलिए अधिकारी जानबूझकर अन्याय कर रहे हैं. बीजेपी अन्याय करा रही है. वह दिन दूर नहीं जब अन्याय के खिलाफ लोग खड़े होकर इनके खिलाफ मतदान करेंगे और यह सरकार को स्वीकार करना पड़ेगा कि उन्होंने बेईमानी की है और बेईमानी से रिजल्ट बदले हैं."