लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये योगी सरकार पर हमला बोला है. गोंडा में एक कारोबारी के पुत्र के अपहरण की घटना का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश के बच्चों की रक्षा नहीं कर सकती तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.





इसके अलावा सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुये सरकार पर तंज कसा कि लगता है कि अपराधियों ने एनकाउंटर वाली सरकार का ही एनकाउंट कर दिया. आपको बता दें कि अखिलेश यादव यूपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इससे पहले विकास दुबे मामले पर भी सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुये राज्य की भाजपा सरकार पर जबरदस्त हमले किये थे.


आपको बता दें प्रदेश के गोंडा जिले में बदमाशों ने राजेश बीड़ी के मालिक के पौत्र का अपहरण कर चार करोड़ की फिरौती मांगी है. जानकारी के मुताबिक तीन बदमाश छह साल के बच्चे को उठा ले गये. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुये यूपी एसटीएफ की टीम लगाई गई है.


ये भी पढ़ें.


चारधाम यात्रा को लेकर आई अच्छी खबर, उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को दी मंजूरी