UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सपा प्रमुख, लखनऊ (Lucknow) स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क (Janeshwar Mishra Park) में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, यहां उन्होंने ये बयान दिया था. यहां सपा प्रमुख ने हर घर तिंरगा अभियान पर भी कटाक्ष किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लुलु मॉल (Lulu Mall) भी सपा सरकार के वक्त का निवेश है. 


अखिलेश यादव ने कहा, "राज्य में जो आज दिखाई दे रहा है वो समाजवादियों की सरकार का इनवेस्टमेंट है. अभी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाया था. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उद्घाटन के बाद बारिश हुई तो पूरा का पूरा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इन्हें बंद करना पड़ा था, जो उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया वो एक्सप्रेस-वे ढह गया. क्या बुंदलेखंड एक्सप्रेस-वे की ईडी जांच करेगी. क्या इसकी सीबीआई जांच होगी."


Lok Sabha Election 2022: पूर्वांचल पर बीजेपी का खास फोकस, हर हफ्ते सीएम योगी कर रहे दौरा, पार्टी ने बनाई रणनीति


महंगाई पर क्या बोले?
सपा प्रमुख ने कहा, "जो एक्सप्रेसवे 15 हजार करोड़ का था, उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया हो और अगले दिन ढह गया हो तो उसकी भी जांच होनी चाहिए." राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमारा भी मंदिर बन रहा है और हमारे मंदिर का भी उद्घाटन होगा. भगवान तो सबके हैं."


उन्होंने महंगाई पर कहा, "महंगाई का सवाल आज नया नहीं है. जब बीजेपी सरकार आई है तब-तब महंगाई बढ़ी है. बीजेपी को महंगाई से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी के लोग ये बताएं कि जीएसटी दूध और दही पर लगा दिया है. अब सुनने में आया कि मुख्यमंत्री ने बाल्टी भर कर दूध डाला है. अब क्या अगर हमलोग भोलेनाथ पर दूध चढ़ाने के लिए जाते हैं तो टैक्स नहीं देना होगा. ये सरकार वो है जो जन्माष्टमी भी नहीं मनाने देना चाहती है."


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Transfer Row: यूपी के बाद उत्तराखंड में ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी, मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के निर्देश