UP News: समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. इस कार्यकारिणी में अखिलेश यादव ने सपा नेता और अपने चाचा शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी है. सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को भी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 62 नेताओं के नाम हैं. इस लिस्ट में आजम खान के साथ-साथ रामचरितमानस पर बयान देकर विवाद खड़ा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं. 


राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. जिसमें सपा नेता रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव की जिम्मेदारी दी है. इस कार्यकारिणी में अखिलेश ने सपा नेता और अपने चाचा शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी है. सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को भी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.



इसके साथ ही सुंदीप रंजन सेन को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और डॉ मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, दयाराम पाल, राजेंद्र चौधरी, राजीव राय, रामबक्श वर्मा, अभिषेक मिश्रा, जावेद आब्दी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, अकिल मुर्तजा, अखिलेश कटियार, रामआसरे विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्रा, हाजी इरफान अंसारी, राजाराम पाल, त्रिभुवन दत्त, राममूर्ति वर्मा और वीरपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं जया बच्चन, रामगोविंद चौधरी, अबू आसिम आजमी, चंद्रपाल सिंह यादव और जावेद अली खान को सद्स्य की जिम्मेदारी दी गई है.


बता दें सपा संरक्षक और यूपी के दिवंगत पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव एक हुए थे. इससे पहले सपा में वर्चस्व की जंग को लेकर दोनों नेताओं में रार बढ़ गई थी. इतना ही नहीं शिवपाल ने सपा छोड़ने के बाद अपनी अलग पार्टी भी बना ली थी.


UP Politics: 'कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती' स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान