UP Election 2022:  उत्तर प्रदेश में होने वाले  विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट की घोषणा पिछले दिनों की थी. वहीं सीएम योगी (CM Yogi) के गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा होने के बाद लगातार चर्चा हो रही थी कि क्या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhikesh Yadav) चुनाव लडेंगे. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई को पार्टी के सूत्रों से जानकारी मिली है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख और आजमगढ़ (यूपी) से सांसद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेंगे.


किस सीट से लड़ सकते हैं अखिलेश चुनाव? 


गौरतलब है की सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जहां तक सीट का सवाल है तो अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन चर्चा है कि अखिलेश यादव पूर्वांचल या मध्य यूपी की किसी सीट से तीसरे और चौथे चरण में चुनाव लड़ सकते हैं.


 






अखिलेश यादव आजमगढ़ से हैं सांसद


बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) वर्तमान में आजमगढ़ सीट से सासंद हैं. वह साल 2000 में पहली बार कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे और लोकसभा पहुंचे थे. इससे बाद 2004 और 2009 के आम चुनावों में भी उन्होंने कन्नौज से जीत हासिल की थी और लोकभा पहुंच गए थे. साल 2012 में अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. जिसके बाद उन्हें कन्नौज लोकसभा सीट से इस्तीफा देना पड़ा था.इसके बाद वह विधानसभा के सदस्य बने थे.


 यूपी में  10 फरवरी से 7 मार्च तक होगा मतदान 


उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक यूपी में 7  चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. कोविड नियमों का पालन करते हुए इन सभी राज्यों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला


UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला