Akhilesh Yadav on Maharana Pratap Jayanti: आज देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यूपी की सबसे खूबसूरत और प्रतिष्ठित जगह पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाएंगे और उन्हें सम्मान देंगे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया के मूर्ति सबसे ख़ूबसूरत होती और उनके हाथ में जो तलवार होगी वो सोने की बनी होगी.
सपा अध्यक्ष ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया और कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार थी तो महाराणा प्रताप की जयंती पर हमने एक दिन की छुट्टी की थी. हमारी सरकार से मांग है कि आज जब हम उनके शौर्य और बलिदान को याद कर रहे हैं तो कम से कम भविष्य ने इस अवसर पर दो दिन की छुट्टी घोषित की जाए, ताकि एक दिन हम तैयारी कर सके और दूसरे दिन उसे उत्साह से मना सके.
गोमती रिवर फ्रंट पर लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा सपा अध्यक्ष ने इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में महाराणा प्रताप की सबसे खूबसूरत प्रतिमा लगवाने का भी ऐलान किया. उन्होंने कि आने वाले समय में लखनऊ में जो सबसे सबसे प्रतिष्ठित जगह बनने वाली है, गोमती रिवर फ्रंट पर जहां हमने और महापुरुषों को सम्मान देकर उनके नाम पर पार्क बनाने की घोषणा की है वहीं पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी लगाई जाएगी. देश की सबसे अच्छी प्रतिमा अगर कहीं लगेगी तो समाजवादी लोग इसी रिवर फ्रंट पर लगाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम न सिर्फ उन्हें सम्मान देने का काम करेंगे. रिवर फ्रंट पर न सिर्फ उनकी प्रतिमा लगेगी बल्कि उनके हाथ में जो तलवार है वो सबसे चमकती हुई होगी उसे सोने से बनाया जाएगा. सपा अध्यक्ष ने इस अवसर पर भारतीय सेना के भी अदम्य शौर्य और साहस की तारीफ की और कहा कि हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है. हम सब देश के साथ है. आपदाके समय समझदारी की और भी ज्यादा मांग हो जाती है. अखिलेश यादव ने इस दौरान लोगों से अफवाहों से भी बचने की अपील की.
पाकिस्तान से तनाव के बीच अखिलेश यादव ने एक और खतरे से किया आगाह, कहा- हर हाल में...