Akhilesh Yadav News: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ के दौरान जाम के संकट से उबरने और यात्रा बाधा दूर करने के लिए सरकार को राज्य में वाहनों को टोल मुक्त करने की सलाह दी. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा-"महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा में बाधा कम होगी और जाम का संकट भी. जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं? अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं. खुद सपा चीफ अखिलेश यादव ने टोल के पास खाना खा रहे श्रद्धालुओं से भी बात की है, जिसके फोटो भी उन्होंने एक्स पर पोस्ट किए हैं.

बता दें कि कुंभ में अभी भी श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है और 26 फरवरी को आखिरी स्नान तक मेला क्षेत्र में भी काफी भीड़ है. इसी वजह से प्रयागराज जिले के बॉर्डर की सड़कों पर भी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. महाकुंभ में आज रविवार (9 फरवरी) को भी एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है. पिछले कई दिनों से रोजाना एक करोड़ से ज्यादा की भीड़ आने की वजह से मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक व्यवस्थाएं चरमराईं हुई हैं.

पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी अब खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्था को संभालने में लगे हैं. महाकुंभ के डीआईजी पुलिस वैभव कृष्ण खुद संगम से लेकर एंट्री पॉइंट तक पैदल ही भ्रमण कर व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हुए हैं. उनका कहना है की भीड़ अप्रत्याशित तरीके से ज्यादा आ रही है, इसकी वजह से लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना भी कभी-कभी करना पड़ता है.

यूपी में कैदी की रिहाई के लिए राष्ट्रपति के नाम से मिला फर्जी आदेश, पुलिस ने दर्ज की FIR