Akhilesh Yadav Press Conference: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज गुरुवार (8 मई) को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा समाजवादी छात्र सभा के सदस्य घर घर जाकर लोगों को हमारा संदेश देंगे. प्रदेश में बीजेपी सरकार सम्मानजनक नौकरियां नहीं दे पा रही है, इन्होंने शिक्षा का निजीकरण कर दिया है.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, जब शिक्षा का निजीकरण होगा तो विदेशी यूनिवर्सिटी आएंगी जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई महंगी हो जाएगी. वो शिक्षित नहीं हो सकेंगे. उन्हें नौकरी और रोजगार से दूर रखने की साजिश रची जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

गांव-गांव जाकर बूथ स्तर को मजबूत करेंगे- अखिलेश यादवसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बूथ स्तर को मजबूत करेंगे. इस बार का चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी का होगा. बीजेपी सरकार के शासनकाल में यूपी रोड एक्सीडेंट में नंबर 1 पर है. जब देश के सभी दल सरकार के साथ पाकिस्तान के खिलाफ हैं, तब सरकार को कहीं भी कोई अन्याय का काम नहीं करना चाहिए.

मुख्यमंत्री आवास का भी नक्शा नहीं पास है- अखिलेश यादव

सीएम योगी के मदरसों पर चल रहे बुलडोजर एक्शन पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब देश के सभी दल सरकार के साथ पाकिस्तान के खिलाफ हैं, तब सरकार को कहीं भी कोई अन्याय का काम नहीं करना चाहिए. सपा चीफ अखिलेश ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री आवास का भी नक्शा नहीं पास है.

अखिलेश यादव ने प्रदेश में सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, प्रदेश में ऐसे भी अस्पताल हैं, जहां पूरी दवाइयां भी मरीजों को नहीं मिल रही है. लोग दवाइयों के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगा रहे हैं. अस्पतालों का बेहद बुरा हाल है. ऐसी खबर एक जगह से नहीं बल्कि प्रदेश भर से आ रही है. अस्पतालों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद खराब है. 

आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ सपाअखिलेश यादव ने आतंकवाद को लेकर प्रेस वार्ता में कहा, आतंकवाद और पाकिस्तान से निपटने के लिए समाजवादी पार्टी का समर्थन केंद्र सरकार के साथ है. देश की सुरक्षा के लिए हमारा समर्थन सरकार और भारतीय सेना के साथ है. सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सभी राजनीतिक दलों को बुलाकर उनसे राष्ट्र सुरक्षा को लेकर राय मांगी. ये बेहद अहम है. 

यह भी पढ़ें- 'आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए...', सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान